पल्ली स्कूल में किया सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन

पल्ली स्कूल में किया सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन

पोस्टर व नारो से किया लोगो को जागरूक

नालागढ़/ सुशील कौशल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पल्ली के सड़क सुरक्षा क्लब की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी रविनंदन शुक्ला ने बताया कि 7 फरवरी को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का शुभारंभ पल्ली विद्यालय से किया गया। जिसमें प्रधानचार्य मनोज शर्मा जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।यह रैली राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पल्ली के प्रांगण से शुरू होकर गोला, अंबाला, टिब्बीवाला, जेइवाल व पल्ली गांव से होते हुए वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई ।

इस रैली में पोस्टर व नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि सड़क पर चलने से पहले हमें यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। और हमें कभी भी यातायात नियमों की उलंघना नही करनी चाहिए। 18 साल की उम्र से पहले गाड़ी नहीं चलानी चाहिए ।दोपहिया चलाते समय हेलमेट ओर चार पहिया चलाते समय हमें हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए ।इस अवसर पर स्कूल स्टाफ कीर्तिमान, रणजीत कौर ,मोनिका, शशिकांत, गोपाल चंद ,उषा देवी, निर्मला देवी, धर्मपाल सिंह, मोनिका ,किशोर लाल राम आसरी समेत विद्यार्थी  मौजूद रहे।