लेंटर डालते समय गिरी शटरिंग, मजदूर दबे

लेंटर डालते समय गिरी शटरिंग, मजदूर दबे

एक मजदूर की हालत गंभीर पीजीआई रेफर

घटनास्थल का जायजा लेने मौके पर पहुंचे एसपी बद्दी

बददी/ सचिन बैंसल :  बद्दी के चक्का रोड पर एक नव निर्मित शो रूम के की सेटरिंग टूटने से लैंटर डाल रहे पांच कामगार दब गए थे जिसमें तीन कामगार तो अपने प्रयासों से निकल गए लेकिन दो लोहे की  प्लेटों को नीचे  दब गए थे जिन्हें पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मद्द से निकाला। घायलों को 108 एबुलेंस से बद्दी अस्पातल में पहुंचा गया। एक घायल की हालत नाजुक होने पर उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार यह घटना सांय सवा छह बजे की है। चक्का रोड पर एक प्राईवेट शौ रूम का ठेके दार लैंटर डाल रहा था। लैंडर डालने के लिए पांच कामगार यूपी के राजेश, राजपाल, विनोद, किशन और छज्जु राम छत पर थे। अचानक सेटरिंग खिसकने से लैंडर हिलने लगा जिस यह पांचों लोग लैंटर की साथ नीचे गिर गए। कामगार किशन, विनोद और छज्जु राम तो अपने प्रयासों से निकल गए लेकिन यूपी के बदाऊ जिले के चंदोसी निवासी राजपाल और बदाऊ जिले के ही उजानी निवासी राजेश दब गए। शौर सुनते ही वहां पर अन्य लोग भी जमा हो गए। लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आई और राजपाल और राजेश को लोहे की प्लेटों के नीचे से निकाला। घायल अवस्था में दोनों को बद्दी के अस्पताल पहुंचा गया। 

राजेश के रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया। जबकि राजेश के बाजू में चोट आई है। सूचना मिलते ही बद्दी के एसपी मोहित चावला मौके पर आए और घटना स्थल का जायजा लिया। एसपी मोहित चावला ने बताया कि घटना के दौरान मौके पर पांच लोग थे जिसमें दो को चोटें आई है। जिन्हे पुलिस और फायर ब्रिगेड की मद्द से निकाल कर उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया है पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।