नेशनल हाईवे का मुख्य पुल बंद होना एनएचएआई के अधिकारियों की नाकामी: एफआईआई 

नेशनल हाईवे का मुख्य पुल बंद होना एनएचएआई के अधिकारियों की नाकामी: एफआईआई 

 मेन रास्ते के तीनों पुल बंद होने से बिफरा हिमाचल प्रदेश का उद्योग संघ

समय रहते विभाग ने की होती मुरम्मत तो नहीं आती आवागमन की दिक्कतें

हरियाणा सरकार के साथ साथ हिमाचल के नेता भी बराबर के भागीदार

बददी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश के प्रमुख उद्योग फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री की मासिक बैठक राज्याध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बददी में हुई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश के उद्योग जगत की मंदी पर चर्चा हुई वहीं बीबीएन में चरमराते औद्योगिक ढंाचे पर चिंता जाहिर की गई। राज्य उपाध्यक्ष युवराज सिंह छौक्कर व प्रदेश सचिव अनिल मलिक ने कहा कि आज केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से बददी इंडस्ट्रियल एरिया टापू बनकर रह गया है। बददी से लेकर पिंजौर तक तीनों पुल या तो गिर चुके हैं या आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। नेशनल हाईवे आथोरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों की यह लापरवाही रही कि उन्होने बरसात से पहले की जाने वाली तैयारियों से मुंह फेर रखा। न तो इन्होने बरसात एलर्ट से पहले पुलों की सुरक्षा दीवारों को जांचा न पानी के बहाव को सैट किया। अब सब लोग बददी पुल, चरणियां पुल व मंढावाला पुल गिरने की बात को आपदा बता रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि यह एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लापरवाह अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए ताकि बाकियों को सबक मिल सके। दूसरी तरफ फेडरेशन के पदाधिकारियों ने हरियाणा सरकार पर हिमाचल को सहयोग ने करने का आरोप जडा और कहा कि उनकी पुलिस सिसवां रोड पर जाम खुलवाने की बजाय चालान काटने में व्यस्त है। फेडरेशन ने हिमाचल पुलिस की बीबीएन व सिंसवा में जाकर ट्रैफिक मैनेजमेंट करने पर सराहना की। मुनीष राजोरा ने कहा कि आज उद्यमियों को पंचकूला चंडीगढ़ जाना एक मिशन बन चुका है लेकिन हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार व केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। इसी प्रकार ट्रक आपरेटरों को बददी से माल लेकर बाहर जाने भारी दिक्कतें सामने आ रही है। कभी गांवो से निकलना पड रहा है जिससे ग्रामीणें से टकराव हो रहा है तो कभी रोपड होकर दर्जनों किमी फालतू सफर तय करना पड़ रहा है। अगर समय रहते हिमाचल के सभी सांसद व मंत्री जाग जाते तो हमारा इंडस्ट्रियल एरिया बीबीएन व पांवटा के पुल व काला अंब तथा दभोटा के पुल न टूटते। आज भी नितिन गडकरी द्वारा सुखोमाजरा पंचकूला बाईपास का काम अधूरा पड़ा है। बददी पिंजौर फोरलेन भी अभी भी अधूरा है और लगता नहीं कि आने वाले दो तीन साल में बन जाएगा। इस अवसर पर वसुंधरा नागर, मुनीष राजौरा, रोहित कुमार, संजय पांडे, संदीप सचदेवा, अखिलेश यादव, तरसेम शर्मा, रमेश दूबे सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।