बीजेपी ने कानून व्यवस्था और माफिया राज के खिलाफ ऊना में किया हल्ला

 बीजेपी ने कानून व्यवस्था और माफिया राज के खिलाफ ऊना में किया हल्ला

स्थानीय कांग्रेस नेताओं के संरक्षण में फल फूल रहा माफिया राज, सट्टा माफिया: सतपाल सिंह सत्ती 

ऊना/सुशील पंडित :  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ कानून व्यवस्था और माफिया राज के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सदर से बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती की अगुवाई में सैकड़ों समर्थकों सहित ऊना के एमसी पार्क में सरकार के खिलाफ किया गया। इस दौरान काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और तमाम पदाधिकारियों सहित अन्य लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। सतपाल सत्ती द्वारा आज विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। सती ने कहा कि ऊना जिला में कांग्रेस सरकार के सात माह के कार्यकाल में ही माफिया राज बुलंदियां पर है हालात ऐसे हो गए हैं की कुछ दिन पहले ही सट्टा माफिया पर कार्रवाई करने गए पुलिस कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया गया। उन्होंने कहा की माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह पुलिस वालों से भी लड़ने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सती ने कहा कि उस समय कौन व्यक्ति था जिसने स्थानीय नेता को फोन किया जिसके बाद पुलिस के कर्मचारियों को बंधक बनाया गया? उन्होंने इस पूरे मामले की पुलिस से जांच किए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को बंधक बनाए जाने के मामले पर पुलिस पर ही सवाल खड़े किए हैं कि पुलिस द्वारा इस मामले में कोई अधिकारिक बयान तक नहीं दिया गया और न ही कर्मचारियों द्वारा कोई पेन डाउन हड़ताल तक की गई इससे साफ पता चलता है कि कर्मचारी कितने खौफ में हैं ।उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा रेत माफिया से जुड़े हुए व्यक्ति को यूथ कांग्रेस का प्रधान बनाया गया है जो कि बड़े स्तर पर रेत सप्लाई का काम करता है ।उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ से लेकर झलेडा तक सट्टे की 35 नई दुकानें खुल गई हैं जबकि शराब की भी काफी दुकानें खोली गई है । विधायक सतपाल सत्ती ने पुलिस कर्मचारियों पर एक सेटिंग के तहत ऊना  में तबादला कराकर माफिया राज को संरक्षण देने का आरोप लगाया और इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात भी कही। 
 उन्होंने कहा कि जिला में सट्टे की ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार चल रहा है हर 15 मिनट में रिजल्ट निकल रहा है सभी को पता है लेकिन पुलिस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कांग्रेस के लोगों द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जा रहा है और उनको स्थानीय नेताओं का संरक्षण मिल रहा है।बहीं विधायक सतपाल सत्ती ने आक्रामक होकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले लोगों को चुनाव जीतने के लिए 10 गरंटीयां दी थीं लेकिन अब वह पूरी नहीं हो रही है और वह केंद्र के पास लोटा लेकर पैसे मांगने जा रहे हैं। सती ने कहा है कि मोदी चोर लुटेरों को कुछ नहीं देंगे ,हिमाचल को बनता हक केंद्र दे रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा बाढ़ से हुए नुक्सान को लेकर करोड़ों रुपए दिए गए हैं लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी पैसा न दिए जाने से साफ मुकर रही है क्योंकि यह पैसा उनकी जेब में नहीं गया है ।सती ने कहा कि यह पैसा बेईमान कांग्रेसियों को  नहीं जाएगा बल्कि सीधा जनता की जेब में जाएगा उन्होंने कहा इसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। लोकसभा चुनावों में बीजेपी चारों सीटें जीतेगी और उसके बाद हिमाचल में कांग्रेस को अलविदा कहा जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के 5 साल पूरे नहीं होने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ कांग्रेस धक्का करती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और उसको लेकर हमें गांव स्तर पर एकजुट होना पड़ेगा । बहीं सत्ती ने गोबर खरीद और दूध खरीद को लेकर कांग्रेस सरकार पर चुटकी लेते हुए लोगों द्वारा इसका इंतजार किए जाने की बात भी कही कि लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब उनका गोबर खरीदा जाएगा और कब दूध ₹100 लीटर उनसे सरकार खरीद करेगी इसको लेकर प्रदेश की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है।