गलेनमार्क फार्मा ने बधौणीघाट स्कूली बच्चों को बांटे ओरल हाईजीन कीट

गलेनमार्क फार्मा ने बधौणीघाट स्कूली बच्चों को बांटे ओरल हाईजीन कीट

बददी/ सचिन बैंसल :  ग्लेनमार्क फार्मा की किशनपुरा यूनिट ने सीएसआर के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय बधौनीघाट  के विद्यार्थियों को ओरल हाइजीन कीट बैग बाटे।   ग्लेनमार्क फाऊंडेशन  की ओर से इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट संस्था ने सीएसआर के अन्तर्गत राजकीय उच्च  विद्यालय बघौनीघाट में कुल 81 बच्चो को ओरल हाइजीन कीट बाटी। ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी किशनपुरा प्लांट से एकाउंट मैनेजर दिनेश शर्मा, एचआर प्रंबधक शिल्पा,  क्वालिटी विभाग  से सपना रानी व आईजीडी संस्था से बलजिंद्र सिंह  की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैंथा पंचायत प्रधान हेम चन्द्र ने शिरकत करते हुए सभी बच्चों को अपने हाथो से ओरल हाइजीन कीट वितरित की। डॉक्टर अभिजीत अवस्थी दंत चिकित्सक ने सभी बच्चो की दांतो की जांच की गई साथ ही साथ उन्हे ओरल हाइजीन के बारे मे भी जागरूक किया गया।

ग्लेनमार्क फार्मा कंपनी से दिनेश शर्मा  ने ग्लेनमार्क फाउन्डेशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों के बारे मे बताया की फाउन्डेशन को 10 साल हो चुके हैं। बद्दी नालागढ़ बरोटीवाला व चंडी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए इसी के साथ साथ समय समय पर फाउन्डेशन की ओर से स्कूलों में वाटर कूलर, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर भी बच्चो की सुविधा के लिए देती आ रही है। पंचायत प्रधान हेम चन्द्र व विद्यालय के हेड मास्टर लोकेश कुमार  ने ग्लेनमार्क फाऊंडेशन का आभार व्यक्त किया।