लुधियाना: स्कूटर मार्किट अलाटमेंट मामले में आया नया मोड़, विजीलैंस की हुई ऐंट्री

लुधियाना: स्कूटर मार्किट अलाटमेंट मामले में आया नया मोड़, विजीलैंस की हुई ऐंट्री

लुधियाना : स्कूटर मार्किट में दुकानों की अलाटमैंट में हुई धांधली मामले में नया मोड़ आ गया है। एक शिकायतकर्ता की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए स्टेट विजीलैंस को जांच करने के आदेश जारी कर दिए है। 

पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के अधिकारी बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे बनी स्कूटर मार्किट का रिकार्ड तैयार करने में उलझे हुए है। अदालत में विचारधीन इस मामले की अगली सुनवाई मई महीने में है। यह स्कूटर मार्केट अदालत के आदेश पर ही गिल रोड से बस स्टेड के नीचे शिफ्ट की गई थी।

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश की पालना करते हुए नगर निगम ने बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे 47 दुकानें अलाट की थी, जबकि 2011 में 6 दुकानों की नीलामी की गई थी। विनय नामक व्यक्ति को इस प्रक्रिया के तहत दुकान अलाट नहीं हुई, तो वह अदालत में मामला लेकर पहुंचा। पीड़ित ने  2 बार अदालत में याचिका दायर की है। जिसके बाद अलाटमैंट संबंधी रिकार्ड की जांच विजीलैंस को सौंपी गई है।