पंजाबः पटवारखाने व तहसील पर विधायक कुलवंत सिद्धू की औचक चैकिंग, गैरहाजिर मिला पटवारी, देखें वीडियो 

पंजाबः पटवारखाने व तहसील पर विधायक कुलवंत सिद्धू की औचक चैकिंग, गैरहाजिर मिला पटवारी, देखें वीडियो 

लुधियानाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सरकारी दफ्तरों का समय बदलने के बाद आज आत्म नगर हलके से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने गांव गिल स्थित पटवारखाना और तहसील में औचक चैकिंग की। विधायक सिद्धू ने कहा कि इस दौरान एक पटवारी गैर हाजिर मिला। उनके पास पटवारखाने का अतिरिक्त प्रभार है। जब उसे बुलाया गया तो पटवारी ने कहा कि वह दूसरे पटवारखाने में है।

जिसके बाद उन्हें अपनी लोकेशन भेजने के लिए कहा गया, लेकिन जब करीब 15 मिनट बाद भी उन्होंने लोकेशन नहीं भेजी। जिसके बाद उसे दोबारा फोन किया गया। उसने बताया कि वह बीमार होने के कारण अपने गांव में है। विधायक ने कहा कि वे उपायुक्त से पटवारी से अतिरिक्त प्रभार वापस लेने की मांग करेंगे। जबकि अन्य सभी कर्मचारी समय पर उपस्थित पाए गए। इसके अलावा तहसीलदार को भी लंबरदारों के बैठने की व्यवस्था करने को कहा गया है।