पंजाब : एक किलो अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

पंजाब : एक किलो अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

लुधियाना :  देहात पुलिस ने हरियाणा निवासी एक स्कॉर्पियो सवार को तस्करी के आरोप में पकड़ा है। आरोपी की पहचान अमन अहलावत निवासी गांव डीगर हरियाणा के तौर पर हुई है। आरोपी से एक किलो अफीम बरामद की गई है।  थाना सदर के ASI सुखदेव सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर वह बस स्टैड सिधवां कलां में चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी स्कॉर्पियों में सवार होकर पंजाब के जगराओं की तरफ अफीम बेचने आया है। उसके पास भारी मात्रा में अफीम है। आरोपी लुधियाना साइड से होते हुए जगराओं शहर की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सूचना मिलने पर गांव चौकीमान के नजदीक सरपंच के ढाबे के पास नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान जब स्कॉर्पियों की तलाशी ली, तो एक किलो अफीम बरामद हुई।

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ की जा रही है। वह अफीम जगराओं में किसे सप्लाई करने आया था, ताकि पुलिस उस व्यक्ति को भी मामले में नामजद कर सके उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में आ रहा है। वह बड़े स्तर पर अफीम की सप्लाई करता है, जोकि अन्य राज्यों से सस्ते रेट पर अफीम लाकर महंगे रेट पर हरियाणा समेत पंजाब के अलग-अलग शहरों में अफीम बेचता है।