कपूरथलाः लोन दिलवाने के नाम पर व्यक्ति ने की लोगों से लाखों रुपए की ठगी, देखें वीडियो

कपूरथलाः लोन दिलवाने के नाम पर व्यक्ति ने की लोगों से लाखों रुपए की ठगी, देखें वीडियो

कपूरथलाः आपने फ्रॉड की खबरें तो सुनी ही होंगी और आए दिन लोगों को नए-नए तरीकों से ठगा जा रहा है। वहीं अब ताजा मामला सुल्तानपुर लोधी में लोन दिलवाने के नाम पर गरीब लोगों से लाखों रुपये ठगने का सामने आया है। प्रेस वार्ता दौरान बलविंदर सिंह पत्नी ताता सिंह निवासी गांव शाहवाला अंदरीसा, गुरदयाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह गांव डेरा सैदा, जसविंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव अदालत चक्क, मंगल सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी गांव शाहवाला अंदरीसा ने बताया कि हमें निजी फाइनेंस कंपनी से लोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी हुई है।

उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ने हमें अपने झांसे में लेकर हमारे साथ लाखों रुपए की ठगी की है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति हमें कहने लगा कि आपका लोन कुछ दिनों में पास हो जाएगा। लेकिन ना तो हमारा लोन पास हुआ और ना ही उक्त व्यक्ति द्वारा हमारे पैसे वापिस किए गए। उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में एसएसपी कपूरथला को लिखित शिकायत दे दी है और उन्होंने उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब पुलिस से संपर्क किया गया तो सुल्तानपुर लोधी के मुखी खुशप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।