जालंधरः इस इलाके में लगी भयानक आग, देखें वीडियो

जालंधरः इस इलाके में लगी भयानक आग, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के साथ लगते संघा चौक में खाली प्लाट में टेंट लगाए बैठे रजाई व रुई पिंजाई के फड़ी के टाल में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां स्थानीय लोगों द्वारा पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया।

बताया जा रहा है कि आग लगने से काफी सामान जलकर राख हो गया है। लोगों का कहना है कि घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है, लेकिन काफी समय हो गया है अभी तक कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है। जिसके कारण लोग खुद ही पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।

काम कर रहे प्रवासी युवकों ने बताया कि उन्हें आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया और आग बहुत तेजी से फैली और कुछ ही देर में सारा सामान जलकर राख हो गया। युवक ने बताया कि इस घटना से 3 से 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी रविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें संघ चौक के पास एक खाली प्लांट में रजाई, गददो की फड़ी लगाकर बैठे टाल में आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत वाहनों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।