जालंधरः पुलिस ने बाजारों में निकाला फ्लैग मार्च, शहर में कई जगह-जगह लगे नाके

जालंधरः पुलिस ने बाजारों में निकाला फ्लैग मार्च, शहर में कई जगह-जगह लगे नाके

जालंधर (हर्ष मेहरा)। त्यौहारी सीजन से पहले जालंधर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है और अपनी चौकसी बढ़ानी शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा शहर के हर चौराहों पर नाकाबंदी कर बाहर से आने वाले वाहनों को रोक कर पूछताछ कर रही है। 

त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर में अमन शांति को बरकरार रहे। इसके लिए पुलिस ने अलग अलग इलाकों मे फ्लैग मार्च भी निकाल रही है और फ्लैग मार्च के दौरान शहरवासियों से अपील की है कि उनके इलाके मे उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो पुलिस कंट्रोल रूम और अपने पास पुलिस थाने पर सूचित करें। इसके इलावा पुलिस द्वारा शहर के ज्यादा व्यस्त रहने वाले इलाकों और चौराहों पर पुलिस बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही है ताकि सब सुरक्षित रह सकें और शरारती तत्व माहौल को खराब ना कर सकें।