जालंधरः भाजपा की मीटिंग में इन उम्मीदवारों के नाम हुए तय! जल्द हो सकता है ऐलान

जालंधरः भाजपा की मीटिंग में इन उम्मीदवारों के नाम हुए तय! जल्द हो सकता है ऐलान

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर इस बार सियासत काफी गर्माई हुई है। हाल में आप पार्टी ने 8 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें से जालंधर के उम्मीदवार घोषित किए गए सुशील रिंकू भाजपा में शामिल हो गए। वहीं भजापा ने भी उम्मीदवारों के नाम तय करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। चंडीगढ़ में कोर कमेटी की मीटिंग के बाद दिल्ली में सीनियर नेताओं से बीजेपी की पंजाब इकाई की मीटिंग हुई है। मीटिंग में भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के महासचिव बीएल संतोष व प्रधान सुनील जाखड़ समेत कई नेता मौजूद रहे।

दिल्ली में मीटिंग में सभी सीटों पर मंथन किया गया। सूत्रों के अनुसार जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, पटियाला से परनीत कौर, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्‌टू और अमृतसर से तरनजीत सिंह संधू का नाम अमृतसर के लिए लगभग फाइनल हो गया है। वहीं कहा जा रहा है कि लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व राज्यसभा मेंबर अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा व उनके बेटे अजयवीर सिंह के नाम पर चर्चा हुई है। जबकि गुरदासपुर से पूर्व सांसद स्व. विनोद खन्ना की पत्नी व पंजाब भाजपा के पूर्व प्रधान अश्वनी शर्मा के नामों पर विचार चल रहा है।

सूत्रों की माने तो संगरूर से केवल ढिल्लों व अरविंद खन्ना भाजपा की पसंद हो सकते हैं। वहीं, फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढी व पूर्व सेहत मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी के नाम पर मंथन हुआ। वहीं, सुनील जाखड़ चुनावी मैदान में उतरेंगे, इसके बारे में अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। बठिंडा सीट पर स्वरूप सिंगला व मनप्रीत बादल के नाम पर फैसला हो सकता है। पार्टी के सीनियर नेता विनीत जोशी ने कहा कि पार्टी चुनाव की तैयारियां कर रही हैं। मीटिंगों का दौर जारी है। उम्मीद है कि जल्दी ही नाम फाइनल होंगे।