जालंधरः ठगी के मामले में Dream Coastal Travel Agency का मालिक गिरफ्तार, भाई फरार

जालंधरः ठगी के मामले में Dream Coastal Travel Agency का मालिक गिरफ्तार, भाई फरार
जालंधरः ठगी के मामले में Dream Coastal Travel Agency का मालिक गिरफ्तार

जालंधर/वरुणः महानगर में विदेश भेजने के नाम पर कई ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। इसी के तहत आज पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर ठगी मारने वाले ट्रैवल एजेंट पर शिकंजा कस मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ड्रीम कोस्टल ट्रैवल एजेंसी के दो ठग भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि इस दौरान ट्रैवल एजेंट मालिक का भाई भागने में कामयाब हो गया है। यह दोनों प्रशासन से कंसल्टेंसी का लाइसेंस लेकर विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे थे।

पुलिस ने लोगों को विदेश के सपने दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंसी के मालिक हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसका दूसरा भाई सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा अभी फरार चल रहा है। उक्त दोनों भाई खुरला किंगरा के रहने वाले है। दोनों भाइयों ने अपनी ठगी की दुकान जालंधर में मोहन पैलेस के पास खोल रखी थी। ठगी का शिकार हुए जालंधर के पंज पीर निवासी करण पुत्र राज ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि सुखदेव सिंह ने उन्हें कहा था कि वह कनाडा में वर्क परमिट दिला देंगे, लेकिन इसके लिए 12 लाख रुपए लगेंगे। यह 12 लाख इकट्ठे नहीं देने हैं बल्कि इनमें से दो लाख पहले देने हैं। जबकि शेष पैसा जब वह कनाडा में पहुंच जाएगा और काम करने लगेगा फिर चुकाएगा।

करण का आरोप है कि ठग ट्रैवल एजेंट सुखदेव सिंह जो कि अपने भाई हरजीत के लाइसेंस पर काम करता है और फरार चल रहा है ने उससे पहले प्रोसेसिंग फीस के रूप में 30 हजार रुपए लिए फिर मेडिकल और अन्य कामों के लिए पैसे लिए। उससे एजेंट ने कुल 1.30 लाख रुपए और उसके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद जब काफी दिनों तक एजेंट का कोई मैसेज नहीं आया तो वह एजेंट के पास गया। वह उसे झूठे आश्वासन देता रहा कि काम प्रोसेसिंग में है। जल्द ही वीजा आ जाएगा, लेकिन ऐसे ही एजेंट के ने कई महीने निकाल दिए।

जब वह थक हार कर एजेंट के पास गया और उससे साफ-साफ पूछना चाहा तो वह गालियां देने लगा और धमकियां देने पर उतर आया। जब करण ने अपने पैसे और दस्तावेज वापस मांगे तो एजेंट सुखदेव और उसके भाई ने धमकियां डाली कि जहां पर शिकायत करनी है कर दे। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद करण ने थाना बारादरी में ड्रीम कोस्टल के मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद थाना बारादरी की पुलिस ने मामला दर्ज कर हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका भाई जोकि ठगी का मुख्य आरोपी है फरार हो गया है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर ही है।