जालंधरः शरारती अनसरों ने कैथोलिक चर्च में की तोड़फोड़, ईसाही भाईचारे रोष

जालंधरः शरारती अनसरों ने कैथोलिक चर्च में की तोड़फोड़, ईसाही भाईचारे रोष
जालंधरः शरारती अनसरों ने कैथोलिक चर्च में की तोड़फोड़

जालंधर/हर्ष कुमार: तरनतारन चर्च में तोड़फोड़ के बाद अब जालंधर में भी चर्च में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक थाना मकसूदां के समीप गांव नंदनपुर में कैथोलिक चर्च में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ शरारती अनंसरों ने कैथोलिक चर्च के शीशे तोड़ दिए है। इसके साथ ही शरारती अनंसरों ने चर्च को और भी नुक्सान पहुंचाया है।

कैथोलिक चर्च में शरारती अनसरों ने की तोड़फोड़

वहीं इस मामले को लेकर चर्च के प्रबंधकों ने बताया कि कुछ शरारती अनंसरों द्वारा कैथोलिक चर्च में तोड़फोड़ की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से ईसाही भाईचारे की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। अगर ये घटनाएं नहीं रोकी गईं तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। प्रबंधकों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से पंजाब का माहौल भी खराब हो सकता है और इन सबका जिम्मेदार पुलिस प्रशसान ही होगा।

सीसीटीवी कैमरे खंगाले में जुटे एसएचओ मनजीत सिंह रंधावा

वहीं घटना की सूचना मिलते थाना मकसूदा के एसएचओ मनजीत सिंह रंधावा पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मामला दर्ज कर शरारती अनंसरों खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रही है। मनजीत सिंह ने बताया कि चर्च में खिड़कियों पर फाइबर शीट लगी हुई थी जिसे शरारती अनसरों द्वारा गिराया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी पाया गया उसे बख्शा नहीं जाएगा। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले से शरारती अनसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधकों ने एसएसपी जालंधर देहाती संतदीप सिंह से मांग की कि मामले की जांच की जाए और आरोपियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस घटना के कारण गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था।