जालंधरः जीएसटी विभाग की फोकल प्वाइंट में रेड

विभाग ने की अपैक्स पाइपिंग और न्यू मैन वॉल्व इंडस्ट्री के दस्तावेजों की जांच

जालंधरः जीएसटी विभाग की फोकल प्वाइंट में रेड
जालंधरः जीएसटी विभाग की फोकल प्वाइंट में रेड

जालंधर, (वरुण): महानगर में जीसएटी विभाग की टीम ने फोकल प्वाइंट में दो फर्मों पर रेड की है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने वॉल्व बनाने वाली कंपनी की दो फर्मों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पंजाब के टैक्सेशन कमिश्नर केके यादव और डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स परमजीत सिंह के आदेश पर एसीएसटी शुभि आंगरा के की है। शुभि आंगरा ने बताया कि विभाग के ईटीओ पवन कुमार सहित उनकी टीम ने फोकल प्वाइंट में अपैक्स पाइपिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड और न्यू मैन वॉल्व इंडस्ट्री में छापेमारी की।

अपैक्स पाइपिंग में कंपनी वाले वॉल्व तैयार करते हैं जबकि न्यू मैन वॉल्व इंडस्ट्री में इसकी ट्रेडिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि विभाग को शिकायत मिली थीं कि वॉल्व में गनमैटल और पीतल का इस्तेमाल होता है जिस पर जीएसटी की 18 प्रतिशत दर लगती है। उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि कारोबार के दौरान टैक्स की चोरी की जाती होगी इसीलिए विभाग की टीम ने कंपनी के दस्तावेजों की जांच की है।

इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन का रिकॉर्ड जांचने के अलावा, कम्प्यूटर रिकॉर्ड, मोबाइल डाटा, सेल परचेज भी अच्छी तरह से खंगाली और जो भी दस्तावेज संदिग्ध लगे उसे विभाग की टीम अपने साथ ले गई। अब विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच- पड़ताल करेगी ताकि कंपनी पर बनता टैक्स, पैनल्टी और ब्याज लगाया जा सके। आज छापामारी के दौरान इंस्पैक्टर कावेरी शर्मा, इंस्पैक्टर शिवदयाल, इंस्पैक्टर इंद्रवीर सिंह, इंस्पैक्टर योगेश मित्तल और सिमरनप्रीत भी मौजूद थे।