जालंधरः ऑपत्तिनजनक फोटो वायरल की धमकी देकर व्यक्ति ने ठगे पैसे

जालंधरः ऑपत्तिनजनक फोटो वायरल की धमकी देकर व्यक्ति ने ठगे पैसे

डर के कारण परेशान युवक हुआ लापता

जालंधर, ENS: आजकल ठगी और ब्लैकमेलिंग के मामलों में लगातार बढ़ौतरी होती देखने को मिल रही है। वहीं ऐसा ही एक मामला मेहतपुर से सामने आया है। जहां रेहान को वय्क्ति ने ब्लैकमेल कर पैसे ठग लिए। इस ब्लैकमेलिंग से आहत होने के बाद से रेहान पुत्र इंद्रजीत खान लापता हो गया। लापता व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि रेहान मेहतपुर में आरके बुटिक की दुकान पर काम करता है। लेकिन अचानक दुकान में काम करने के दौरान वह वहां से लापता हो गया। वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक सुखवीर सिंह ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में दुकान से बाहर गया था लेकिन उसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। इस दौरान वह अपना पर्स और मोबाइल दुकान में छोड़ गया।  दुकान मालिक ने कहा कि काफी देर तक तालाश करने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। 

दुकान मालिक ने कहा कि इस मामले को लेकर जब उसके भाई के मोबाइल की तालाशी ली गई। इस दौरान भाई के मोबाइल पर उसकी चैट के जरिए पता लगा कि किसी ने उसे वेबसाइड के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर किसी ने एडिट करके उसकी आपत्तिजनक फोटो उन्हें भेजकर धमकी दी थी। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने धमकी में कहा कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो वह उक्त फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। पीड़ित का कहना है कि इस दौरान रेहान काफी डर गया और उसने 4 बार 4500 रुपए करके उक्त व्यक्ति को भेजे थे।

जिसके बाद उक्त व्यक्ति रेहान को डराकर और पैसों की मांग करता रहा। इस घटना को लेकर रेहान काफी परेशान चल रहा था। जिसके बाद दुकान पर काम करने के दौरान रेहान अपना पर्स और फोन वहीं पर छोड़कर कहीं चला गया। जिसके बाद रेहान की दुकान मालिक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। लेकिन अभी तक रेहान के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि रेहान को ढूंढने के लिए तालाश की जा रही है। वहीं परिजनों ने रेहान को ढूंढने के लिए 8699200259, 7814797806 नंबर जारी किए है। इस दौरान परिजनों ने ढूंढने वाले व्यक्ति के लिए 50 हजार रुपए का ईनाम रखा है।