जालंधरः हाईवे के बाद अनिश्चित काल के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, माहौल तनावपूर्ण, देखें वीडियो

जालंधरः हाईवे के बाद अनिश्चित काल के लिए रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, माहौल तनावपूर्ण, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर में किसानों द्वारा हाईवे पर लगातार तीसरे दिन से धरना जारी है। वहीं आज रेलवे ट्रैक जाम करने का किसानों द्वारा ऐलान किया गया था। इस दौरान डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कुछ समय के लिए किसान तो रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए रुक गए थे। जिसके बाद उन्होंने 12 बजे तक समय प्रशासन को दिया था। वहीं 12 बजे के बाद किसानों ने हाईवे के बाद रेलवे ट्रैक अनिश्चितकाल के जाम कर दिया है। इसकी वीडियो भी सामने आई है।

जिसमें देखा जा सकता है कि हाईवे के बाद अब रेलवे ट्रैक पर किसान बैठ गए है। दरअसल, बीते दिन किसानों के हाईवे जाम करने को लेकर सीएम भगवंत मान ने किसानों को चंडीगढ़ दफ्तर में बात करने का कहा था। वहीं किसानों ने भी कल रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया था। वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस दौरान माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। दरअसल, किसानों ने 12 बजे धन्नोवाली फाटक पर ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है। अभी तक किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक नहीं रोका गया है। जबकि दूसरी ओर किसानों का कहना है कि वह लोगों को परेशान नहीं करना चाहता है।

इस दौरान किसान नेता ने कहा कि कल सीएम साहब के साथ मीटिंग पहले 11 बजे थी जिसके बाद 2 बजे का समय दिया गया उसके बाद 4 बजे का समय दिया गया। किसान नेता ने कहा कि रात 8 बजे पता चला कि सरकार के साथ किसानों की मीटिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि वह किसानों के लिए गंभीर नहीं है। किसान नेता ने कहा कि हम जब तक प्रदर्शन नहीं करेंगे तो सरकार को हमारी परेशानी का कैसे पता चलेगा। इस दौरान किसान रेलवे ट्रैक जाम करने की मांग पर अड़े हुए है। वहीं जालंधर के गांव धन्नोवाली गांव के पास दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों का धरना भी जारी है। किसानों ने तीसरी रात भी सड़क पर सोकर गुजारी। 

बता देंकि गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने लुधियाना की तरफ जाते वक्त पीएपी चौक से कुछ दूरी पर धन्नोवाली फाटक के पास ही रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे को बंद कर दिया है। फिलहाल हाईवे पर सर्विस लेन से ट्रैफिक चलने की छूट दी गई है। नाराज किसानों ने ऐलान किया कि जब तक सरकार गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगा। रेलवे ट्रैक रोकने का फैसला आज ही बैठक कर लिया जाएगा। जबकि संगठन 26 नवंबर को चंडीगढ़ कूच करेगा।