जालंधरः BRITISH OLIVIA SCHOOL के मालिक विजय मैनी पर FIR दर्ज

जालंधरः BRITISH OLIVIA SCHOOL के मालिक विजय मैनी पर FIR दर्ज
जालंधरः BRITISH OLIVIA School के मालिक विजय मैनी पर FIR दर्ज

जालंधर/वरुणः महानगर में कुछ दिन पहले एक स्कूल से 35 लाख रुपए गबन के आरोप में चौंकी इचार्ज मुनीष पर थाना रामामंडी में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने ब्रिटिश ओलीविया स्कूल के मालिक विजय मैनी पर भी मामला दर्ज किया है। विजय मैनी ने 35 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस को 9.30 लाख रुपए की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी से 35 लाख रुपए बरामद कर लिए। जिसके बाद पुलिस ने चौकी इंचार्ज सहित स्कूल मालिक पर मामला दर्ज कर दिया।

जाने क्या है मामला

कुछ दिन पहले स्कूल में 35 लाख रुपए कैश चोरी के मामले में पुलिस ने बिजली मकैनिक को काबू किया था। चोरी हुई सारी रकम दो नंबर की थी, इसकी जांच के दौरान थाना इंचार्ज को दो नंबर (ब्लैक) पैसों का पता लग गया था। इसी बात का फायदा लेने के लिए एसएचओ ने चोर को ट्रेस करने के लिए दिन-रात एक उसे पकड़ा लिया। पूछताछ में पता लगा कि उसने करीब 4 लाख रुपए के गहने और अन्य सामान खरीद लिया, जबकि बाकी का कैश उसी के पास है। इस मामले में थाना इंचार्ज को यह भी पता था कि 35 लाख में से सिर्फ 8 लाख वाइट मनी है।

थाना इंचार्ज ने वह 8 लाख बरामद कर लिया, जबकि जिस 4 लाख का सामान खरीदा था वह भी रिकवर करके बरामदगी में दिखा दिया गया। मामले को बढ़ता देखकर थाना इंचार्ज को 35 लाख रुपए गबन करने के मामले में लाइन हाजिर तक कर दिया गया था। दिया गया लेकिन फिर भी पीड़ित को 1 रुपया भी वापिस नहीं मिला। जालंधर पुलिस ने चोर को पकड़ सारे पैसे भी रिकवर कर लिए लेकिन पीड़ित को कुछ नहीं मिला।