पंजाबः ठगी करने वाला फर्जी DSP गिरफ्तार, ID कार्ड और वर्दी बरामद

पंजाबः ठगी करने वाला फर्जी DSP गिरफ्तार, ID कार्ड और वर्दी बरामद
पंजाबः ठगी करने वाला फर्जी DSP गिरफ्तार, ID कार्ड और वर्दी बरामद

खन्नाः लुधियाना के कस्बा खन्ना में पुलिस ने नकली डीएसपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी खुद को पंजाब पुलिस का डीएसपी बता लोगों से ठगी करता है। पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर आरोपी लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है। आरोपी से पुलिस की वर्दी, आईडी कार्ड व कई अन्य सामग्री बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर दिया है। एसपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि आरोपी को खन्ना पुलिस ने विशेष ट्रेप लगाकर पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस को कई शिकायतें मिल चुकी थी। पुख्ता सूचना मिलने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया।लखविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नौकरी की तालाश कर रहा था। गांव के राज सिंह ने उसे बताया कि वह एक डीएसपी को जानता है जो पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती करवा सकता है।

लखविंदर के मुताबिक, 19 जनवरी 2022 को वह माछीवाड़ा की कचहरी में दीप प्रीत से मिले। आरोपी दीपप्रीत ने उसे कहा कि वह खन्ना के सीआईए में डीएसपी पद पर लगा है। आरोपी ने लखविंदर व उसके साथ मौजूद अन्य लोगों को अपना आई.कार्ड भी दिखाया। आरोपी दीपप्रीत ने लखविंदर व साथ आए लोगों से कहा कि वह कांस्टेबल भर्ती करवा देगा लेकिन 3-3 लाख रुपए प्रति व्यक्ति लेगा। लखविंदर और उसके साथ आए युवाओं ने 20-20 हजार रुपए आरोपी दीपप्रीत को दे दिए जो कुल रकम 1 लाख रुपए बनी। आरोपी ने लखविंदर व उसके साथियों को एफीडेविट भी दिया। इसके बाद फिर 2 अलग-अलग तारीखों को आरोपी ने लुखविंदर व बाकी लोगों से 18-18 हजार रुपयए गूगल पे करवाए। इसी तरह 4 मई को 38-38 हजार रुपए लिए। आरोपी ने पीड़ितों को एफीडेविट दिया कि वह 2 जून तक उन्हें कांस्टेबल पद पर भर्ती करवा देगा।

आरोपी दीपप्रीत ने लखविंदर सिंह को मोबाइल पर जॉइनिंग लेटर और पीएमटी स्लिप आदि भी दिखाई। आरोपी ने उन्हें पुलिस में भर्ती भी नहीं करवाया और पैसे भी वापस नहीं दिए। आरोपी ने जांच में पुलिस को बताया कि वह डीएसपी बनकर लोगों से ठगी करता है। आरोपी से पुलिस को वर्दी, जाली आई कार्ड और 10 हजार रुपए बरामद हुए। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि पता चल सके कि मामले में और कितने लोग शामिल है। बता दें पंजाब में पुलिस की भर्ती का नाम पर बड़ा नेक्सस चला रहा है। आरोपी ने जिस जगह सके पुलिस की नकली वर्दी और आई कार्ड लिए है पुलिस उन लोगों को भी दबोचने की तैयारी में है।