जालंधरः अकाली के नेता पर अवैध मीनिंग करवाने के आरोप, देखें वीडियो

जालंधरः अकाली के नेता पर अवैध मीनिंग करवाने के आरोप, देखें वीडियो

कांग्रेस नेता पहुंचे डीसी दफ्तर, दी ये चेतावनी 

जालंधर, ENS: पंजाब के जालंधर कैंट के गांव वासी और तमाम कांग्रेस लीडरशिप एकत्रित होकर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र देने पहुंचे हैं। दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि कैंट हलके के कई गांव में शिरोमणि अकाली दल के नेता द्वारा नाजायज मीनिंग कर खेतों की मिट्टी उठाई जा रही है। इस दौरान 25 से 30 फुट की अवैध मीनिंग की जा रही है। जिस कारण वहां से बहती काली बई के पानी के गांव में आने का खतरा मंडरा रहा है और सिविल प्रशासन और पुलिस विभाग अकाली दल के नेता पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं और गांव वासियों ने अल्टीमेटम देते हुए डिप्टी कमिश्नर से कहा कि अगर नाजायज मीनिंग नहीं रूकवाई गई तो आने वाले 15 दिनों में वह धरना प्रदर्शन करेंगे। डिप्टी कमिश्नर विशेष संगल ने कहा कि मांग पत्र ले लिया गया है और इस बाबत 7 से 10 दिन में रिपोर्ट लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव वासियों ने आरोप लगाए है कि उनके गांव में नाजायज मीनिंग करवाई जा रही है और जब वह नाजायज़ मीनिंग करने वाले लोगों को खेतों से मिट्टी उठाने के लिए मना करते हैं तो वह धमकियां देते हैं और गुंडागर्दी करते हैं। गांव वासियों ने बताया अकाली दल का नेता नाजायज मीनिंग करवा रहा है। दूसरी ओर कैंट हलके से विधायक प्रगट सिंह कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया सहित कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर जल्द कार्रवाई कर नाजायज मीनिंग को रोकने की अपील की।

परगट सिंह ने कहा कि इस बाबत वह पहले भी डिप्टी कमिश्नर और तमाम पुलिस अधिकारियों को बता चुके हैं लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। परगट सिंह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का नेता एचएस वालिया आम आदमी पार्टी की सरकार के नेताओं के साथ मिलकर नाजायज मीनिंग करवा रहा है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि उन्होंने मांग पत्र ले लिया है और विभाग को रिपोर्ट बनाकर देने के लिए कह दिया है। उन्होंने बोला कि पहले भी नाजायज मीनिंग करने वालों पर मामले दर्ज किए गए थे। जिनकी रिपोर्ट मीडिया को भी दी गई थी और अब इसकी पूरी जांच करके जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।