जालंधरः Johal Hospital में गर्माया मामला, जानें मामला

जालंधरः जौहल अस्पताल में गर्माया मामला, जानें मामला

जालंधरः Johal Hospital में गर्माया मामला, जानें मामला

एएसआई ने Dr. Johal पर मारपीट के लगाए आरोप

जालंधर (वरुण/हर्ष)। महानगर में जौहल अस्पताल को बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार अस्पताल पर एएसआई ने मारपीट के आरोप लगाए है। देर रात थाना रामामंडी में अपनी शिकायत देने पहुंचे एएसआई जसपाल सिंह अस्पताल पर आरोप जड़े कि उसकी सेहत ठीक नहीं थी। बीपी बहुत लो था, उसे चक्कर आ रहे थे। वह जौहल अस्पताल में दवाई लेने के लिए गया तो अस्पताल के डा. जौहल ने मारपीट करके उसे अस्पताल से भगा दिया। वहां से स्टाफ ने भी उससे धक्का मुक्की की। 

गुलमर्ग कालोनी का रहने वाला एएसआई 

एएसआई जसपाल ने कहा कि वह गुलमर्ग कालोनी का रहने वाला है। उसकी पोस्टिंग पुलिस लाइन में है। वह अपने घर जा रहा था तो अचानक उसे चक्कर आने लगे। वह अपनी गाड़ी को रामामंडी में एक निजी अस्पताल में ले गया। वहां पर कोई एक्सीडेंट केस आया हुआ था। उसने एक्सीडेंट में घायल लोगों के पूरे उपचार तक इंतजार किया। उसके बाद अस्पताल में उसका वीपी चेक किया गया तो वह लो निकला। उसे एडवाइस दी कि लिमका नमक डालकर पी ले। दो तीन गोलियां भी उसे खाने के लिए दी गईं। 

एएसआई का आरोप: स्टाफ ने धक्के मार कर उसे अस्पताल से बाहर निकाला

इसके बाद उसने एडवाइस के अनुसार कोल्ड ड्रिंक नमक डालकर पी और अस्पताल से निकल गया। अभी कुछ ही दूरी पर गया को उसकी तबीयत और बिगड़ गई। वह वापस अस्पताल में आ गया। वह फिर से अस्पताल में आया औऱ जब उसने बताया कि उसकी हालत ठीक नहीं है तो अस्पताल के मालिक उससे उलझ गया कि वह बहानेबाजी कर रहा है। उसे सभी के सामने चांटे मार दिए। इसके बाद स्टाफ ने धक्के मार कर उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया। 

एएसआई ने आरोप जड़े कि अस्पताल के मालिक के पुलिस विभाग में कुछ रिश्तेदार हैं जिनकी छत्रछाया में वह गुंडागर्दी करता है और पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती। एएसआई ने कहा कि उसने हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस में अस्पताल मालिक के रिश्तेदार अफसरों की वजह से कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दें कि इससे पहले पूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रधान से वहां के स्टाफ ने मारपीट थी।

इस मामले को लेकर जौहल अस्पताल के मालिक डाक्टर जौहल ने क्या कहा

इस मामले को लेकर जब जौहल अस्पताल के मालिक डाक्टर जौहल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त एएसआई पिछले कई दिनों से शराब पीकर अस्पताल में आ रहा था और स्टाफ कर्मियों से बदतमीजी कर रहा था। इस मामले संबंधित डाक्टर जौहल ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई हुई है।