इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फेयरवेल पार्टी सायोनारा-2022 आयोजित

इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फेयरवेल पार्टी सायोनारा-2022 आयोजित

जालंधर/विजयः इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा अंतिम वर्ष के छात्रों को अलविदा कहने के लिए फेयरवेल पार्टी सायोनारा-2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर, स्कूलस और कॉलेजिस) मुख्यातिथि तथा माननीय शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स) विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत हुए।

मिस सोनाली (प्रिंसिपल, सीजेआर) और मिस शीतू (प्रिंसिपल, केपीटी) को इस अवसर पर मॉडलिंग की जजमेंट हेतु आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

सीनियर्स के प्रति कृतज्ञता, प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित करने के लिए जूनियर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना, शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य, गायन और भाँगड़ा पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रस्तुत किए गए।

अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा रैंप पर की गई आत्मविश्वास युक्त वॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।इस अवसर पर छात्रों ने अपनी कॉलेज की यादें भी साझा कीं।मिस एकता ठाकुर बी.सी. ए छटा समेस्टर और मिस्टर करन बी.टी.टी. ऐम्म आठवां समेस्टर को मिस और मिस्टर फेअरवैल के रूप में चुना गया। मिस प्रभदीप कौर बी. कौम छटा समेस्टर और मिस्टर सुनील बी.बी.टी. ऐम्म आठवां समेस्टर ने मिस चारमिंग और मिस्टर हैंडसम का ख़िताब जीता।मिस और मिस्टर टैलेंटड टाईटल मिस सुनाली बी. ऐस्स. सी एग्रीकल्चर आठवां समेस्टर और मिस्टर अंकुश बी. बी. ए छटा समेस्टर को दिया गया।

डॉ. अनूप बौरी (चेयरमैन) ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और कोर्स के सफल समापन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे सफल करियर के लिए अपने मूल्यों और गौरव से समझौता न करें। श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर, कल्चरल अफेयर्स) ने फेक्लटी मेंबर्स व विद्यार्थियों को इस तरह के दिल को छू जाने वाले कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों में निहित आत्मविश्वास और दृढ़निश्चय काबिल-एतारीफ है।उन्होंने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

डॉ. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर) ने छात्रों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि आपके पद चिह्न परिसर में आपकी स्मृतियों को सदैव संजोए रखेंगे।उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।