पंजाबः मामूली विवाद को लेकर अज्ञात हमलावारों ने दो सगे भाईयों पर चलाई गोलियां

पंजाबः मामूली विवाद को लेकर  अज्ञात हमलावारों ने दो सगे भाईयों पर चलाई गोलियां
पंजाबः मामूली विवाद को लेकर अज्ञात हमलावारों ने दो सगे भाईयों पर चलाई गोलियां

बटालाः पंजाब के बटाला में गोली चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना किला लाल सिंह के अधीन आते गांव कोट मजलिस में दो अज्ञात व्यक्तियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो सखे भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि गांव कोट मजलिस में सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ी करने पर मोटरसाइकिल सवार युवकों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस मामूली विवाद में अज्ञात युवकों ने दो सगे भाइयों अमरजीत सिंह व कंवलजीत सिंह पर फायरिंग कर दी। वहां गोली लगने से दोनों भाई घायल हो गए। घायलों को उनके परिजन व गांव वालों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं, इस घटना के बाद हमलावार घटना स्थल से फरार हो गए।

इस मामले को लेकर सिविल अस्पताल बटाला में इलाज करा रहे घायल युवक और उसके परिवार ने बताया कि वे अपने घर के बाहर खड़े थे और घर में निर्माण कार्य चल रहा था और उनका कुछ सामान रेहड़े वाले मोटरसाइकिल पर घर के बाहर खड़ा था। दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें सड़क से हटने को कहा। थोड़ी-सी बहस के बाद वे गाली-गलौज करने लगे और उक्त अज्ञात राहगीर युवक ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी।

परिजनों ने बताया कि हमलावारों ने 4 गोलियां चलाईं थी, जिनमें से वहां खड़े दोनों सगे भाई अमरजीत सिंह और कंवलजीत सिंह दो गोलियां लगी। वहीं, परिवार ने कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और हमलावार भी अज्ञात हैं। एक छोटे से विवाद में उन्होंने हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में सिविल अस्पताल बटाला के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. रविंदर सिंह ने बताया कि उनके पास दो युवक जख्मी हालत में ईलाज के लिए पहुंचे हैं जिन्हें गोली लगी है। गोली युवकों के टांग में लगी है और उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।