जालंधरः 4 ठग ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, 536 पासपोर्ट बरामद 

इन ट्रैवल एजेंट पर 100 से अधिक मामले दर्ज

जालंधरः  4 ठग ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, 536 पासपोर्ट बरामद 
जालंधरः लोगों को ठगने वाले 4 ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार

जालंधर, (वरूण):  महानगर की पुलिस ने फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ट्रैवल एजेंटों के 5 आफिस भी सील कर कर दिए हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने ट्रैवल एजेंसी के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस ने मामले में आई विभिन्न शिकायतों की पड़ताल के बाद इन ट्रेवल एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

536 पासपोर्ट व लाखों रुपये की नकदी बरामद

इन्होंने जालंधर में पांच विभिन्न स्थानों पर अपने दफ्तर खोल रखे थे। इनके पास से 536 पासपोर्ट व लाखों रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इन ट्रेवल एजेंटों का रैकेट पंजाब के अलग-अलग शहरों में रहने वालों को विदेश भेजने के नाम पर फंसाता था और उनसे ठगी करता था।

इन ट्रैवल एजेंटों के दफ्तर किए सील

जिन पर कार्रवाई की गई है उनमें वीवी ओवरसीज, लैंडमजे ओवरसीज, पंजाब एब्राड कंसलटेंसी वर्ल्डवाइड ओवरसीज, विजा सिटी कंसलटेंसी के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इनके 5 दफ्तरों को भी सील कर दिया है और इस रैकेट के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ जालंधर व लुधियाना सहित कई जिलों में शिकायतें भी दर्ज करवाई जा चुकी हैं। इन ट्रैवल एजैंट के पास कोई लाईसैंस भी नहीं है।

पुलिस ने सूचना मिलने पर की कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि इंस्पैक्टर इन्द्रजीत सिंह को सूचना मिली थी कि अमित वासी बस्ती जौधेवाल, लुधियाना, नितिन उर्फ नितीश वासी महावीर जैन कालोनी, लुधियाना, साहिल वासी हैबोवाल, लुधियाना द्वारा जालंधर में वीवी ओवरसीज़ विज़िटर वीज़ एंड टूर पैकेज, अरोड़ा प्राईम टावर, लैंडमेज ओवरसीज़, अरोड़ा प्राईम टावर, पंजाब टू अब्रोड कंसलटैंसी, एल्फा स्टेट, वर्ल्ड वाईड ओवरसीज़, ग्रैंड माल, वीज़ा सिटी कंसलटैंसी, बी.एम. टॉवर फुटबाल चौक जालंधर खोल रखे हैं। इन लोगों द्वारा लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरफ्तार नितिश उर्फ नितिन घई पर विभिन्न थानों में 105 केस, अमित शर्मा पर 4 केस, साहिल घई पर 3 केस, तेजिन्द्र सिंह पर 8 केस दर्ज हैं।

कई सालों से सक्रिय थे ये ट्रैवल एजेंट

गौरतलब है कि यह ट्रैवल एजेंट कई सालों से सक्रिय थे। यह ट्रैवल एजेंट लोगों को नकली वीजे छापकर दे रहे थे। इस मामले की जानकारी थाना बारादरी को भी दी जा चुकी थी। लेकिन पुलिस की ओर से कई बार शिकायत मिलने पर समझौता करवाया गया। जिसके कारण यह ट्रैवल एजेंट इतने ज्यादा सक्रिय हो गया कि इनसे आज पांच सौ से ज्यादा पासपोर्ट बरामद किए गए। इन अवैध ट्रैवल एजेंट ने जालंधर में पुलिस के समझौते के कारण पांच दफ्तर खोल रखे थे। पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। लेकिन आज पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू की ओर से इन पर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।