आचार संहिता लगते ही फलाइंग स्कॉट अलर्ट, हर गाड़ी की कर रहे चैंकिंग 

 आचार संहिता लगते ही फलाइंग स्कॉट अलर्ट, हर गाड़ी की कर रहे चैंकिंग 
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा में लोकसभा चुनावों के संदर्भ में लगी आचार संहिता पर बंगाणा उपमंडल के फलाइंग स्कॉट टीम द्वारा हटली, बंगाणा, पीपलू लठियानी आदि में गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। टीम में प्रो  राम सिंह थाना बंगाणा के ए एस आई रविंदर कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, एलसी रीना कुमारी, वीडियो ग्राफर अमित कुमार, चालक अमित कुमार द्वारा हर आने जाने वाली गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। फलाइंग स्कॉट चैकिंग टीम ने बताया कि चुनावों की आचार संहिता लगने के बाद कोई व्यक्ति गाड़ी में किसी प्रकार का कैश या अन्य हथियार गाड़ी में नहीं ले जा सकता है।

चुनावों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा अशांति का माहौल पैदा न किया जा सके। उसी संदर्भ में हर गाड़ी की चैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण हों। जनता के बीच भगदड़ ने फैलाई जाए। उसके लिए हमारी फलाइंग स्कॉट टीम हर गाड़ी की चैकिंग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल बंगाणा के हर चौक पर हम गाड़ियों की चैकिंग कर रहे है। ताकि चुनावी माहौल खराब न हो। यह चैकिंग क्रम चार जून तक जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से चुनावी समय पर माहौल को शांति पूर्ण रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की।