भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ
ऊना/ सुशील पंडित: भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला ऊना के लता मंगेशकर कला केंद्र समूर कलां में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिन हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के प्रतिभागी दलों ने भाग लिया ,कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित पदम् श्री विद्यानंद सरैक, उपनिदेश राज कुमार सकलानी व डॉक्टर मदन झालटा व जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल द्वारा किया गया।

प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने जिलों की सुंदर वेशभूषा में अपनी संस्कृति की प्रस्तुति दी। राज्य स्तरीय लोकनृत्य कार्यकम में प्रथम स्थान आसरा संस्था जालग सिरमौर ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान सरस्वती कलां मंच ठियोग शिमला ने चटका तृतीय स्थान पर सूर्य संस्कृतिक दल कुल्लू ने हासिल किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता के समापन समारोह में ऊना के एस डी एम विश्वमोहन देव चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा की हमारी समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। यह केवल कलाकारों का ही उत्तरदायित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है।इसके साथ ही सभी को संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में लोक संस्कृति का कलाकारों द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रस्तुति के माध्यम से व्याख्यान किया जा रहा है।

चौहान ने कहा की इसी कड़ी में हम लोग विभिन्न संसाधनों का प्रयोग कर इसका बेहतर प्रचार-प्रसार कर सकते हैं ताकि दुनिया के हर कोने में हमारी समृद्ध संस्कृति को पहचान मिले अंत में जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग का सदैव प्रयास रहता है की लोक संस्कृति का संरक्षण किया जाए। इस अवसर पर मंच संचालक रचना चंदेल, निर्णायक मंडल में उपनिदेशक राज कुमार सकनाली, डॉक्टर मदन झालटा, पदम् श्री विद्यानद, अरुणा शर्मा ने, मंजीत कुमार, सुनील सूरी, विषम्भर, सुरम सिंह, नवीन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।