BBN में तेज बारिश के कारण सड़कें बनी तालाब, आवाजाही हुई बंद, देखें वीडियो 

BBN में तेज बारिश के कारण सड़कें बनी तालाब, आवाजाही हुई बंद, देखें वीडियो 

बददी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीवीएन में नालागढ़ स्वारघाट को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे पर बनी पुलिया तेज बारिश के चलते नदी के बहाव में बह गई। जिससे कि काफी गांव का संपर्क टूट गया है ।वही नेशनल हाईवे पर बनी पुलिया टूटने की वजह से इस मार्ग पर जाने वाली ट्रैफिक ने भी अपना रूट बदला है। आसपास के क्षेत्रों के आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।


गौरतलब है कि शनिवार को सुबह से ही बीबीएन क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही थी जिसके कारण बीवीएन की सभी सड़कें तालाब बन गई और सभी सड़कों पर घुटने घुटने तक पानी भर गया। नौकरी करने वाले व्यक्तियों को नौकरी व घर आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वही नालागढ़ स्वारघाट नेशनल हाईवे गांव झिड़ीवाला के पास नदी पर बनी पुलिया नदी के तेज बहाव के कारण बह गई। जिससे किसी प्रकार का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन नेशनल हाईवे के बह जाने से कई गांव का संपर्क टूट गया ।हालांकि आगे जाने के लिए कई अन्य  मार्ग भी है लेकिन लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए लगभग 40 से 50 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ा।