दून मंडल ने किया सरकार के फैसले का विरोध

दून मंडल ने किया सरकार के फैसले का विरोध
फैसले के विरूद्ध अदालत में जाएगी भाजपा
बद्दी/ सचिन बैंसल : भाजपा के जिला सचिव गुरमैल चौधरी ने कहा  कि कांग्रेस पार्षदो ने मान सिंह मेहता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव उपायुक्त को भेजा था। उपायुक्त के आदेश पर जब अपना बहुमत सिद्ध करने को कांग्रेस को कहा गया तो उनका कोई भी पार्षद बैठक में हाजिर नहीं हुआ जबकि भाजपा के चारों पार्षद बैठक में पूरे समय तक रहे। अविश्वासन प्रस्ताव गिरने के बाद कांग्रेस मान सिंह मेहता को दूसरे दरवाजे से हटाने के फिराक में था और सीपीेएस राम कुमार ने सरकार पर दबाव बनाया और उसे पद से हटा दिया गया है। यही नही मान सिंह मेहता इनके गलत कार्या पर करने में बीच में बाधा बने हुए थे उसे निकाल कर वह अपना रास्ता साफ करना चाहते है। सीपीएस राम कुमार चौधरी अपने घर से नगर परिषद को चलाने चाहते है। इसी लिए वह भाजपा के उपाध्यक्ष को धक्के से हटा रहे है। दून भाजपा इसको लेकर चुप नहीं बैठेगी। जहां इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे वहीं सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरेंगे। वहीं नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता ने पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे शुक्रवार को 1बजे पत्र मिला है। जिस पर उस पर आरोप है कि नप  जस्सी चौधरी को रिजाईंन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि जस्सी चौधरी ने उसे कोई रिजाईन नहीं दिया और सीधा उपायुक्त सोलन को भेजा है। उन्होंने इस बारे में एसडीएम नालागढ़ को पहले ही पत्र लिख कर अवगत कराया है। जब उसे  रिजाईन ही नहीं दिया तो कार्रवाई किस बात की।