जालंधरः पुलिस के एनकाउंटर में DCP Virk का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस के एनकाउंटर में DCP Virk का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: थाना सदर की हद में आते जंडियाला क्षेत्र में गोलियां चलने का मामला में डीपी हरविंदर वर्क का बयान सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित ट्रैवल एजेंट इंद्रजीत की गाड़ी पर कुछ बदमाशों ने गोलियां चलाई थी। इस दौरान ट्रैवल एजेंट से बदमाशों द्वारा 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। 

डीसीपी ने बताया कि आज सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके तहत उन्होंने बदमाश को काबू करने की कोशिश की। लेकिन बदमाश द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिसके जवाब में सीआईए स्टाफ की पुलिस द्वारा क्रॉस फायरिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक बदमाश घायल हुआ है।

इस दौरान एक गोली बदमाश की टांग में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी का वेपन और बाइक अपने कब्जे में ले लिया है। घटना गांव समरावां में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा पहुंच गया और मामले की जांच में जुट गए है।