उपायुक्त ने ली ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

उपायुक्त ने ली ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

ऊना/ सुशील पंडित : जिला में चल रहे विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को डीआरडीए हाॅल में उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में ग्रामीण विकास के तहत चल रहे विकासात्मक कार्यों में आपसी समन्यवकता से तेजी लाएं तथा निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने समस्त बीडीओ को निर्देश दिए कि वे चल रहे विकास कार्यों का गुणवत्ता के साथ पूरा करें। 

राघव शर्मा ने उपनिदेशक उद्यान को निर्देश दिए कि वह बागवानों को डैªगन की खेती करने के लिए प्रेरित करें। यदि बागवानों को इस संबंध में किसी प्रकार की दिक्कतें आती है तों इसके लिए वह ग्रामीण स्तर तक बागवानों के लिए कार्यशालाएं आयोजित करें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वर्तमान में जिला में दो नर्सरियों में 18 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मोरिंगा, अश्वगंधा व तुलसी इत्यादि के लगभग 24 हज़ार 800 औषधीय पौधे नर्सरियों में रोपित किए गए हैं। उन्होंने समस्त विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आधार वेसड पेमेंट के लिए सभी के खाते आधार से लिंक करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की भी समीक्षा की गई। इस एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा, पीओ डीआरडीए नवीन कुमार, समस्त बीडीओ, एक्सिन आईपीएच विनोद धीमान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।