कपूरथलाः जंगली सांभर ने मचाया उत्पाद, कई वाहन किए क्षतिग्रस्त

कपूरथलाः जंगली सांभर ने मचाया उत्पाद, कई वाहन किए क्षतिग्रस्त

नडालाः तहसील कपूरथला के नडाला शहर में आज जंगली सांभर आने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार जंगली सांभर कभी किसी दुकान में घुस रहा था तो कभी डर कर कहीं बैठ रहा, जिससे इलाका निवासी डरे हुए थे। इस दौरान सांभर ने कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। काफी समय तक उत्पाद मचाने के बाद सांभर नडाला-सुभानपुर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल एजेंसी के आगे बने 50 मीटर लंबे तंगनुमा बंद गंदे नाले में फंस गया।

वहां पर जंगली सांभर करीब 3 से 4 घंटे तक फंसा रहा। इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी देत हुए एएसआई हरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जंगलात विभाग को घटना संबंधी सूचना दी। हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा सूचना देने के बावजूद वन विभाग की टीम एक घंटा बीतने के बाद वहां पर नहीं पहुंची। इस दौरान सांभर को वहां से हटाने के लिए नाले पर पड़ी सेल्फ को हटाने का काम शुरू किया गया।

सांभर का शरीर इतना मजबूत था कि वह तंगनुमा नाले में घूम नहीं सकता था, केवल सीधा जा सकता था। इसी बीच स्थानीय पुलिस की मदद से जब नाले पर लगी सेल्फों को हटाया गया तो पास में सांभर की झलक दिखने को मिली। सांभर डरा-थका हुआ और शांत खड़ा था। गंदे नाले के ऊपर से हटाई गई सेल्फों के बाद वहां पर बने रास्ते की तरफ मौका देखकर सांभर वहां से भागा और पास की दुकानों में चला गया।