सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में मिली असिस्टेंट प्रोफेसर की लाश

सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में मिली असिस्टेंट प्रोफेसर की लाश

मेरठः एमआईईटी कॉलेज से शनिवार शाम निकले एमआईटी के सहायक प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा की तलाश में परिजन जुटे थे। चौबीस घंटे बाद तक उनका मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा था। परिजन उनकी तलाश करते रहे। बाद में सरधना फ्लाईओवर के पास कार में उनका शव मिला। कार से शराब भी बरामद की गई है। अब पुलिस अधिक शराब पीने, खुदकुशी या हत्या की आशंका के साथ जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

परिजनों के जानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। फोन बंद होने के कारण लोकेशन नहीं मिल रही थी। सरधना फ्लाईओवर के पास कार में शव मिलने के बाद पुलिस ने वायरलेस पर संदेश जारी किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की। पुलिस के मुताबिक गाड़ी से शराब मिली है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं सहायक प्रोफेसर का किसी से कोई विवाद तो नहीं था। उनकी कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। वहीं, राजस्थान से परिजन मेरठ पहुंचे। उनका कहना था कि राकेश बच्चों को पढ़ाने के लिए आए थे। अब यहां मौत ने उनको गले लगा लिया। घटना से परिवार सदमे में है।

पुलिस ने कार खोलने का प्रयास किया, लेकिन गेट बंद था। पुलिस ने किसी तरह गेट खोला ताे राकेश कुमार का शव चालक के बगल वाली सीट पर मिला। पुलिस सरधना फ्लाइओवर के नीचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। यह देखा जा रहा है कि किस समय कार फ्लाईओवर के नीचे से गुजरी व कार में प्रोफेसर के साथ कोई ओर तो नहीं था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के साथ ही सर्विलांस टीम को लगाया गया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।