पंजाबः TET पेपर लीक मामले में सीएम मान की बड़ी कार्रवाई, 2 अधिकारी किए Suspended

पंजाबः TET पेपर लीक मामले में सीएम मान की बड़ी कार्रवाई, 2 अधिकारी किए Suspended

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पुलिस को राज्य में टैट पेपर से छेड़छाड़ के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर निलंबित करने का निर्देश दिया। इस दौरान आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का भी आदेश जारी किया है। दरअसल, पंजाब TET की परीक्षा ए++ ग्रेड प्राप्त गुरु नानक विश्वविद्यालय ने आयोजित कराई थी और इसके पेपर में गड़बड़ी पाई गई। TET पेपर में कई बहुविकल्पीय प्रश्नों के सही उत्तर बोल्ड फॉन्ट में हाइलाइट किए गए थे।

इस लापरवाही के उजागर होने के बाद आरोप लगाए जा रहे थे कि चयनित उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था। लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बीच पंजाब सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरदीप सिंह और इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रविंदर सिंह साहनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उधर, भगवंत मान ने पुलिस विभाग को टीईटी परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस से इस अपराध के आरोपियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने को कहा ताकि कोई और ऐसा करने के बारे में न सोचे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ युवाओं के करियर से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। भगवंत मान ने कहा कि लोगों को इस सरकार और नए पंजाब से काफी उम्मीदें हैं और इस भरोसे को ठेस पहुंचाने की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य सरकार का कर्तव्य है कि इस मामले के सभी आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे लाया जाए।