कांग्रेस ने पांच बड़े मुद्दों को घोषणा पत्र में जगह देने के लिए की चर्चा

कांग्रेस ने पांच बड़े मुद्दों को घोषणा पत्र में जगह देने के लिए की चर्चा

सरकार बनते ही लागू की जाएगी ओल्ड पेंशन स्कीम: विजय डोगरा 

ऊना/सुशील पंडित: शिमला में हुई हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की आम सभा में चुनावी रणनीति को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शिमला पहुंचे उन्होंने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ हिमाचल प्रदेश के प्रभारी एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर राजीव शुक्ला के नेतृत्व में चुनावी घोषणा पत्र को लेकर काफी चर्चा की उस चर्चा के बाद यह फैसला हुआ कि सरकार बनने के 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारियों को लागू की जाएगी उसी के चलते 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं के लिए पंद्रह सौ प्रति माह भी देने की बात कही गई।

प्रदेश सरकार में खाली चल रहे पदों को भरने की प्रक्रिया भी सरकार बनते ही शुरू की जाएगी उसी के साथ 5 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने को भी घोषणा पत्र में अहम जगह देने की चर्चा हुई, इसके अतिरिक्त 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात भी इस घोषणापत्र में कही गई।

वही प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी डॉ विजय डोगरा ने बताया की स्टार्टअप के लिए ब्याज रहित कर्ज देने के लिए हर विधानसभा सीट के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा।

कांग्रेस का यह घोषणा पत्र आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और प्रदेश नेतृत्व ने मुख्य पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं नेता प्रतिपक्ष पंजाब विधानसभा प्रताप सिंह बाजवा ने इन सभी मुद्दों पर प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं के साथ चर्चा कर इसके ऊपर मोहर लगाई है। आम सभा में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जो रणनीति बनाई है उसके तहत प्रदेश के हर वर्ग को तरजीह देने की बात कही गई है। 

वहीं विजय डोगरा ने घोषणा पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज देश में बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है लेकिन भाजपा की केंद्रीय सरकार इन मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय हर घर तिरंगा और वह भी 15 से ₹25 कीमत के साथ थोपने का जो प्रयास कर रही है जोकि सरासर दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के प्रति राष्ट्रीय ध्वज  का मान सम्मान करना हर नागरिक का उतना ही अधिकार है जितना  सरकारों का है लेकिन खेद जनक यह है कि हर मुद्दे को नजरअंदाज करने के लिए  भारतीय जनता पार्टी की सरकार नए तरह के शगुफे छोड़ कर नागरिकों को उनकी ज्वलंत समस्याओं का समाधान न कर भ्रमित करने का प्रयास कर रही है अच्छा होता कि हर घर तिरंगा की बजाय हर घर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बात की जाती वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की डिक्टेटरशिप के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पार्टी का साथ छोड़ गए।