कांग्रेस के प्रत्याक्षियों ने कुटलैहड़ से भरा नामांकन

कांग्रेस के प्रत्याक्षियों ने कुटलैहड़ से भरा नामांकन

5 बजे तक हो जाएगा नामांकन भरने का समय समाप्त

ऊना/सुशील पंडित: चुनावों का दौर नजदीक आते ही कुटलैहड़ से कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं क्योंकि आज 5:00 बजे तक नामांकन भरने का समय समाप्त हो जाएगा।

चुनावी दौर के चलते कांग्रेस पार्टी ने अपनी 10 घोषणाएं जनता के बीच में रखी हैं जिस से मतदाताओं को लुभाया जा सके लगभग सभी पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं अब समय ही बताएगा कि किस पार्टी का दाव चलता है।

इसी मद्देनजर कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता डॉ विजय डोगरा ने एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किए हैं उस में कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही इन योजनाओं को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा उन्होंने यह नई योजनाओं को लागू करने का समय दस दिन बताया। अगर देखा जाए तो पिछले 20 वर्षों से कुटलैहड़ में कांग्रेस पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई है इसलिए कांग्रेस पार्टी हाईकमान फुंक-फुंक कर कदम रखना चाह रही है।

और ऐसे हालातों में अब आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश में जगह बनानी शुरू कर दी है इसे देखते हुए किसी भी पार्टी को जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

डॉ विजय डोगरा ने बताया कि कर्मचारियों के हित के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा वही 300 यूनिट फ्री बिजली महंगाई से निजात पाने के लिए दिए जाएंगे महिलाओं के लिए 1500 रुपए पेंशन सरकार द्वारा दी जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा स्टार्टअप स्कीम के तहत कांग्रेस की सरकार बनते ही 680 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया जाएगा जिसमें बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा वही वागवान अपने फलों का मूल्य स्वयं निर्धारित करेंगे मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में 4 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे यह सारी गारंटी स्कीम कांग्रेस की सरकार बनते ही इसको अमलीजामा पहनाया जाएगा। जिगर जोग है की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से डॉ विजय डोगरा ने भी टिकट के लिए आवेदन किया है जो पिछले 36 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए कर्मठता के साथ कांग्रेस के साथ कार्यरत हैं।