सहकारी समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

सहकारी समिति सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला सहकारी विकास संघ सीमित (ऊनकोफैड) द्वारा कोटलां खुर्द कृषि सेवा सहकारी सभा के साधारण सदस्यों को सहकारी सभा की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने करवाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा ने की।
ऊनकोफैड के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सदस्यों की कृषि, ऋण व जन वितरण प्रणाली में उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति की जरूरतों को पूरा करने में कार्य करती हैं। सभा की प्रबंधक कमेटी इन उद्देश्यों की पूर्ति की व्यवस्था करती हैं।
उन्होंने बताया कि साधारण सदस्य सभा की प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते है। अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रबंधक के सदस्य को चुनते हैं। चुने हुए प्रबंधक कमेटी के सदस्य प्रधान व उपप्रधान का चुनाव करते हैं। चुनाव की अवधि पांच वर्ष निर्धारित हैं। प्रबंधक कमेटी को सभा की साधारण सभा द्वारा प्रबंधन की शक्तियां हासिल होती है। इसलिये सभा में संचालन की जिम्मेदारी उन पर निर्धारित है। यदि सभा में अनियमितता पाई जाती है तो उसकी जिम्मेदारी भी प्रबंधक कमेटी पर पड़ती है। सभा के साधारण सदस्य को प्रबंधक कमेटी को चुनने व सभा के साथ कारोबार में अपनी कृषि सम्बन्धित, ऋण व उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति करने का अधिकार प्राप्त हैं। इसके इलावा सभा के वार्षिक अधिवेशन में सभा के वार्षिक अंकेक्षण रिपोर्ट पर चर्चा उपरांत पारित करने के साथ सभा की प्रबंधक कमेटी द्वारा लिए निर्णयों की समीक्षा कर अनुमोदन करने का अधिकार प्राप्त हैं। इस अवसर पर सहकारी सभा के प्रधान मंगल सिंह, सचिव रविन्द्र शर्मा सहित सभा के सदस्यों ने भाग लिया।