चंडीगढ़ः रोज गार्डन में 51 वें रोज फेस्टिवल में 831 तरह के लगाए गए फूल, देखें वीडियो 

चंडीगढ़ः रोज गार्डन में 51 वें रोज फेस्टिवल में 831 तरह के लगाए गए फूल, देखें वीडियो 

चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : हर साल नगर निगम द्वारा चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल का आयोजन किया जाता हैं  तो इसी कड़ी में इस बार भी निगम द्वारा 51 वें रोज फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, सांसद किरण खेर, नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता आदि ने रोज फेस्टिवल का जायजा लिया। 3 दिवसीय रोज फेस्टिवल में तरह तरह की प्रदर्शनी लगायी गयी हैं।

तो वही इस फेस्टिवल का लड़के और लड़कियों ने भी खूब लुफ्त उठाया। कलाकारों ने भी अपनी कलाकारी दिखाकर लोगों को अपनी और आकर्षित किया। ट्राईसिटी के लोगों के साथ-साथ फॉरैनेरस ने भी खूब लुफ्त उठाया। एनकाउंटर न्यूज़ के रिपोर्टर अजीत झा ने जब चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा की इस बार हमने रोज फेस्टिवल में बहुत कुछ नए करने की कोशिश की हैं सबसे पहले तो हमारे मालियों की सौगात हैं हमारे चंडीगढ़ और ट्राईसिटी के लोगों के लिए।

इस रोज फेस्टिवल में 831 तरह-तरह के यहां फुल खिलाएं गए हैं। कमिश्नर मित्तरा ने कहा रोजg फेस्टिवल में पहली बार स्वक्ष रसोई एवं स्वक्ष बाजार एवं 3 दिन तक लाइट एंड साउंड का आयोजन किया हैं जिसमें आर्टिस्ट 17, 18, 19 की रोज शाम को अपनी परफॉरमेंस देंगे।