पंजाब : मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट में इस फैसले को दी चुनौती

पंजाब : मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट में इस फैसले को दी चुनौती

चंडीगढ़: मनीषा गुलाटी ने फिर से हाईकोर्ट का रुख किया है। इस दौरान उन्होंने सिंगल बैंच के फैसले को चुनौती दी है। उन्होंने डिवीजन बैंच के आगे अपील की  है जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी। बता दें कि पंजाब सरकार ने मनीषा गुलाटी को महिला चेयरपर्सन से हटा दिया था जिसके बाद मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट का रुख किया था लेकिन उन्हें उस समय हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली थी। पंजाब सरकार ने अपनी ओर से एक्सटेंशन दी थी जिसे रद्द करने का फैसला वापिस ले लिया था। उस समय सरकार ने कहा था कि वह पेपर वर्क के साथ आएंगे। उसके बाद सरकार ने एक्टेंशन को फिर से रद्द कर दिया जिसके चलते मनीषा गुलाटी को पद से हटा दिया था। इसके बाद मनीषा गुलाटी ने सिंगल बैंच में डिसमिस की पटीशन दायर की  जिसे सिंगल बैंच ने भी खारिज कर दिया था। अब दोबारा मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने पटीशन दायर की है कि उनकी डिसमिस की पटीशन पर दोबारा सुनवाई की जाए और सिंगल बैंच के फैसले को खारिज किया जाए।