इंसाफ मोर्चे में हुई झड़प के बाद पुलिस अलर्टः तैयार किए बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर, देखें वीडियो

इंसाफ मोर्चे में हुई झड़प के बाद पुलिस अलर्टः तैयार किए बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर, देखें वीडियो

चंडीगढ़/प्रवेशः पंजाब में कोई समय होता था, जब आतंकवाद से लड़ने के लिए पुलिस के साथ-साथ मिलिट्री के लोग भी मुकाबला करते थे। इस दौरान उनके पास बख्तरबंद गाड़ियों से लेकर बुलेट प्रूफ ट्रैक्टर तक होते थे। वैसे ही ट्रैक्टर आज मोहाली में भी बुला लिए गए हैं। क्योंकि यह ट्रैक्टर 2017 में तैयार हुए हैं और ऐसे 17 ट्रैक्टर तैयार किए गए हैं और 24 स्कॉर्पियो गाड़ियां तैयार की गई थी जो बुलेट प्रूफ है। उनके ऊपर 47 करोड रुपए की लागत आई थी। अब पंजाब में कई जगह पर गैंगस्टर या आतंकवाद की बात करें तो उसके खिलाफ लड़ने के लिए ट्रैक्टरों को उतारा जाता है।

जो कि मोहाली में भी आ चुके हैं और यहां पर सिख जत्थेबंदियों की तरफ से कौमी इंसाफ मोर्चे के तहत धरना दिया जा रहा है। वहीं पर ये ट्रैक्टर लाकर खड़े कर दिए गए हैं। क्योंकि 8 फरवरी को जो हिंसा हुई थी उसी को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले जब 90 के दशक में पंजाब में आतंकवाद का दौर चल रहा था तब ऐसे ट्रैक्टर तैयार किए गए थे। लेकिन यह पहली बार हुआ है कि किसी सिटी में ऐसे ही ट्रैक्टर को लाया गया। गौर हो कि पंजाब बॉर्डर सटेट होने के कारण यहां पर आतंकबाद का पहले का भी दबदबा रहा है।