पंजाबः स्कूली बच्चों की लड़ाई को लेकर पिता और दादा पर चाकू से हमला

पंजाबः स्कूली बच्चों की लड़ाई को लेकर पिता और दादा पर चाकू से हमला

चंडीगढ़: इंदिरा कॉलोनी में स्कूलू बच्चों की मारपीट को लेकर दोनों बच्चों के पिता के साथ झगड़ा होने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक बच्चे के पिता ने दूसरे बच्चे के पिता और और दादा पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के घायल पिता राजेश और दादा नन्हे को सैक्टर 16 अस्पताल में दाखिल करवाया। दोनों के पेट और छाती में चाकू लगे हैं। आईटी पार्क थाना पुलिस ने चाकू मारने वाले पड़ोसी विजय बिल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि बेटा और पड़ोसी विजय उर्फ बिल्लू का बेटा पॉकेट नं.-8 के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं। बुधवार को दोनों बच्चों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। इस दौरान वह पत्नी के साथ रिश्तेदार को देखने अस्पताल गए हुए थे।

उन्होंने बताया कि छुट्टी के बाद बिल्लू की पत्नी उनके घर आई और बेटे की पिटाई करके चली गई। जब वह घर वापस आया तो उसे मामले की जानकारी उसके बेटे ने जानकारी। जिसके बाद वह पत्नी के साथ पड़ोसी विजय के घर गया और बच्चे को पीटने के बारे में पूछा। इसी बात को लेकर विजय और उसकी पत्नी गाली गलौच करने लगे। इतने में बिल्लू कमरे में गया और चाकू निकालकर उसके पेट में कई वार कर दिए। वह चिल्लाने लगा तो उसके पिता नन्हे बचाने आए। बिल्लू उनके पेट में चाकू मारकर फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। चाकू मारने के बाद उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय पीजीआई में सफाई कर्मी है। आईटी पार्क थाना पुलिस चाकू से हमला करने वाले विजय की तलाश करने में लगी है।