बड़ी खबरः एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों किया काबू 

बड़ी खबरः एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों किया काबू 

पंचकूलाः हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार रुपए रिश्वत की राशि समेत गिरफ्तार किया है। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी ASI रविंदर कुमार पंचकूला के सेक्टर 20 थाने में तैनात था। पंचकूला सेक्टर 20 थाने में लड़ाई झगड़े के एक मामले में शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच ASI रविंदर कुमार कर रहा था। 

उसने विनीत नाम के व्यक्ति से मामले में मुकदमा दर्ज न करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी को पंचकूला के सेक्टर 20 मंडी के पास से गिरफ्तार किया है। वह यहां विनीत से पैसे लेने के लिए आया था। जब विनीत ने उसे पैसे दिए तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

​​​​​​​एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी रविंद्र सिंह को रंगे हाथों पड़कर एंटी करप्शन ब्यूरो के सेक्टर 17 स्थित थाने लेकर आई थी। यहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। कुछ समय बाद अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा।