जालंधर से बड़ी ख़बरः असला विभाग के सीनियर सहायक के खिलाफ मामला दर्ज, जाने मामला

जालंधर से बड़ी ख़बरः असला विभाग के सीनियर सहायक के खिलाफ मामला दर्ज, जाने मामला

जालंधर/वरुणः महानगर में डीसी दफ्तर में स्थित असला विभाग के सीनियर सहायक पवन कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, पुलिस ने यह मामला नायाब तहसीलदार की रीडर की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि  महिला ने पवन कुमार के खिलाफ शिकायत दी थी कि वह ग़लत मैसेज भेजकर पिछले कुछ समय से उसे परेशान कर रहा है।

महिला ने शिकायत में बताया कि पवन ने बिना उसकी इजाजत के कई बार उसकी वीडियो भी बनाई थी और अब वह बिना वजह उनके काम काज की आरटीआई डलवाकर उसे परेशान कर रहा है। महिला ने कहा कि जब वह कामकाज दौरान अपनी कुर्सी छोड़कर कहीं जाती है तो पवन उनकी खाली कुर्सी की वीडियो बनाकर परेशान करता है और उनके गैर-मौजूदगी में उनके दस्तावेज खंगालने शुरू कर देता है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर पवन वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 186,353,354 D के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पवन अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने पर्चा दर्ज कर पवन की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।