एटीएम लूटने वाले अरशद और शाहिद चढ़े ऊना पुलिस के हत्थे

आलू ढोने के बहाने ऊना आए चोरों ने लूटा था एटीएम

 न सिक्योरिटी गार्ड थे और न ही लॉक और अलार्म

ऊना/सुशील पंडित: 16 नवंबर को पंडोगा में पीएनबी एटीएम को काटकर ले जाने वाले चोर ऊना पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने 10 लाख रुपए की डकैती मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि एक आरोपी का नाम 29 वर्षीय अरशद है जो अलवर राजस्थान का रहने वाला है और दूसरा 23 वर्षीय साबिद है जो पलवल हरियाणा से है। ठाकुर ने बताया इन दोनों को पंजाब के मंडीगोबिंदगढ़ शहर से पकड़ा है। 

शातिरों ने सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया

एसपी ठाकुर ने बताया कि पहले चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर रंगीन स्प्रे किया और फिर गैस कटर से एटीएम को काटकर आलू ढोने वाले ट्रक में ले गए। सभी चोरों ने मंकी कैप पहन रखे थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। 

पंजाब नेशनल बैंक की बड़ी चूक

इस घटना में पीएनबी बैंक की बड़ी चूक भी सामने आ रही है। बैंक ने एटीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए हुए थे। एटीएम चोरी की घटना रात लगभग 12 बजे की है और हमें 2 घंटे बाद दो बजे पता चला। जबतक हम वहां पहुंचे शातिर चोर नंगल के रास्ते हिमाचल के बाहर जा चुके थे। जिस समय चोर एटीएम को काट रहे थे तब किसी तरह का कोई भी अलार्म नहीं बजा। एटीएम के बाहर लगा सीसीटीवी भी पिछले तीन महीने से बंद था। इसके अलावा  हर एटीएम में तीन तरह के ताले होते हैं। उसमें से दो ताले एटीएम में लगाए ही नहीं गए थे। एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंक के बाहरी अलार्म बजे नहीं और अंदर का अलार्म खराब पड़ा था जिसकी तारें निकली हुई थीं। एटीएम सुरक्षा में बैंक प्रबंधन से भारी चूक भी हुई है जिसके ब्यौरे हम बैंक से साझा कर रहे हैं। 

आलू की ढुलाई के लिए ऊना आते थे

पुलिस ने अदालत से 7 दिन का रिमांड प्राप्त कर लिया है। ये लूटेरे 6 नवंबर से 13 नवंबर के बीच भी कई बार इस इलाके में देखे गए थे। इनके बारे में हमें सुराग सीसीटीवी से मिले। ऊना में हमारा सीसीटीवी नेटवर्क काफी सुदृढ़ हो गया है जिससे हम इनके करीब पहुंच पाए। ठाकुर ने बताया कि ये लुटेरे यहां आलू की ढुलाई के लिए यहां आए थे। अब हम आलू की ढुलाई में लगे ठेकेदारों और आढ़तियों को भी जागरुक करेंगे कि मजदूरों को भी काम पर रखने से पहले उनकी पूरी शिनाख्त की जाए।
लूट के इस्तेमाल ट्रक की लोन किश्त लूट के पैसे से भरी
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अरशद ने पंडोगा एटीएम से लूटे पैसों से अपने ट्रक की लोन किश्त भी भरी है। एटीएम में कुल 10 लाख रुपए थे। जिसमें से दो लाख रुपए का भुगतान फाइनांस कंपनी को किया गया। यानी लूट में इस्तेमाल ट्रक की किश्त भी लूट के पैसे  से भरी गई।
दूसरे राज्यों की पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है
एसपी ठाकुर ने बताया कि राजस्थान और पंजाब पुलिस भी इन चोरों से पूछताछ करना चाहती है। क्या ये लुटेरे हरियाणा और बाकी राज्यों में भी सक्रिय थे इसकी जांच की जा रही है। पीएनबी अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में 10 लाख रुपए थे। अभी तक हमें चोरी हुआ कैश बरामद नहीं हुआ है। पैसे की रिकवरी अभी होना बाकी है।