कार में जिंदा जला सेना का जवान, जाने मामला

कार में जिंदा जला सेना का जवान, जाने मामला

नवलगढ़ :  एक महीने पहले बेटा होने की खुशी में गांव आया सेना का जवान ड्यूटी पर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। अंडरपास की दीवार से टकराने के बाद कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार समेत सेना का जवान जिंदा जल गया। घटना झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुई। एसएचओ ने बताया कि विकास भास्कर (25) श्रीनगर में पोस्टेड था। वह कंवरपुरा बालाजी डूंडलोद का रहने वाला था। बेटा होने की खुशी में एक महीने पहले छुट्‌टी लेकर गांव आया था।

छुटि्टयां पूरी होने पर ड्यूटी पर वापस लौट रहा था। ट्रेन पकड़ने के लिए मुकुंदगढ़ रेलवे स्टेशन जाते समय कार डूंडलोद के बलरिया रोड स्थित अंडरपास की दीवार से जा टकराई। इस दौरान कार में आग लग गई। राहगीरों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बहुत भीषण थी। एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सेना का जवान और कार पूरी तरह जल चुके थे। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।

मुकुंदगढ़ पुलिस ने भी मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया। अंडरपास में कुछ मीटर पहले गाड़ी के घिसटने जैसे निशान दिख रहे हैं। जवान का मोबाइल भी घटना से कुछ दूर मिला है। जानकारी के अनुसार एक महीने पहले ही विकास भास्कर की पत्नी कविता ने बेटे को जन्म दिया है। इसी खुशी के मौके पर विकास छुट्टी लेकर घर आया था कुछ लोग इस घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। अब जांच के बाद ही सारे सवालों के जवाब मिल पाएंगे।