जितने का रिचार्ज उतनी ही मिलेगी बिजली, लगेंगे स्मार्ट मीटर

जितने का रिचार्ज उतनी ही मिलेगी बिजली, लगेंगे स्मार्ट मीटर

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बिजली विभाग नया तरीका अपनाने जा रहा है। अब हर घर स्मार्ट मीटर से लैस किया जाएगा। इसके जरिए बढ़कर आने वाले बिल से उपभोक्ताओं को जल्दी ही मुक्ति तो मिलेगी, साथ ही अपनी जेब के बजट के हिसाब से उपभोक्ता बिजली खर्च कर सकेंगे। समार्ट मीटर लगाने से आप जितने रुपये का रिचार्ज कराएंगे, उतने यूनिट बिजली जला पाएंगे। शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे शुरू हो चुका है। जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

पहले से उपलब्ध मीटर का यह स्मार्ट मीटर एक एडवांस रूप है। जिसमें एक सिमकार्ड लगा होगा जो कि विभाग के सिस्टम से कनेक्ट होगा। साथ ही यह डेटा को सीधे उपभोक्ता को ऑनलाइन देगा। स्मार्ट मीटर में नई तकनीक की वजह से यदि कोई व्यक्ति लेटलतीफी या आनाकानी करता है तो ऑटोमेटिक ही मीटर डिस्कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद अगर उपभोक्ता बिल की राशि समय से जमा कर देता है तो दोबारा ऑटोमेटिक बिजली चालू भी हो जाएगी।