अमृतपाल का करीबी और खालिस्तानी सपोर्टर लवप्रीत तूफान घर से हुआ लापता

अमृतपाल का करीबी और खालिस्तानी सपोर्टर लवप्रीत तूफान घर से हुआ लापता

गुरदासपुर : अजनाला हिंसा में रिहाई को लेकर चर्चा में अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। अमृतपाल सिंह का करीबी लवप्रीत एक सप्ताह ले लापता है। दरअसल, 18 मार्च में अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन अमृतपाल चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस  अमृतपाल सिंह के कई समर्थकों को हिरासत में ले चुकी है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि अब तक लवप्रीत को पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है। जानकारी के मुताबिक, लवप्रीत सिंह तूफान की मां हरजीत कौर और मौसी कुलजीत कौर ने कहा कि वह अपने बेटे को समझाती थी कि वह इन मामलों में न पड़े लेकिन वह नहीं समझता था। तूफान सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और वह खेती करके परिवार का भरण-पोषण करता है।

तूफान सिंह 24 फरवरी को घर आया था। तभी से तूफान सिंह का अमृतपाल से कोई संपर्क नहीं था। जिसके बाद लवप्रीत की मां कहना है कि उसकी तालाश जारी है। मां का कहना है कि उन्होंने तूफान को समझाया था और कहा था कि  उसका बेटा अभी छोटा है, वह उसकी परवरिश पर ध्यान दे। 16 मार्च को तूफान बाबा बकाला से तरना दल का मुखिया अपनी सांसारिक  यात्रा का कहकर घर से निकला था, जिसके बाद तूफान घर नहीं लौटा।

वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी रिपुतापन ने कहा कि तूफान सिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं है। उनके घर पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। गौर हो कि 18 फरवरी को अजनाला पुलिस ने युवक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई करने के मामले में लवप्रीत तूफान सिंह गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अमृतपाल ने अपने साथियों के साथ अजनाला थाने का घेराव किया था। इस दौरान पुलिस ने लवप्रीत को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी और 23 फरवरी को कोर्ट में लवप्रीत तूफान सिंह को रिहा कर दिया था। इस दौरान लवप्रीत काफी चर्चा का विषय रहा।