अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह की सरेंडर से पहले ऑडियो हुई वायरल, हुआ अहम खुलासा 

अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह की सरेंडर से पहले ऑडियो हुई वायरल, हुआ अहम खुलासा 

चंडीगढ़ः वारिस पंजाब के के प्रमुख अमृतापल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। भगोड़े अमृतपाल सिंह को फरार हुए 6 दिन हो गए है, लेकिन अमृतपाल सिंह की तालाश में छापेमारी जारी है। वहीं अब अमृतपाल सिंह हरजीत सिंह की  सरेंडर करने से पहले की ऑडियो सामने आई है। जिसमें वह अमृतपाल के करीबी से फोन पर बात कर रहा है और अमृतपाल सिंह पर सुनेहा पहुंचाने की बात कर रहा है। दरअसल, वायरल ऑडियो में फतेह हरमेल सिंह से बात करते हुए हरजीत सिंह पूछ रहे है कि तू भी गायब है या नहीं। इस दौरान वह कह रहे है कि भाई साहिब अमृतपाल सिंह कहां पर है। 

हरजीत सिंह कह रहे है कि अपने कुछ बंद मिल गए है। जिसके बाद कह रहे है कि अगर अमृतपाल सिंह को लेकर कोई मैसेज आता तो वह सरेंकर कर दे। हरजीत सिंह कह रहे है कि मैं तो सरेंडर करने लगा हूं। अमृतपाल सिंह को किसी अपने ही बंदे ने सूचना दे देनी है। ऐसे में वह कह रहे है कि अगर अमृतपाल सिंह खुद सरेंडर कर दे तो उसमें अपनी शान है। क्योंकि अभी तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि एजेंसी के बंदे या सरकार के बंदे है। ऐसे में भाई अमृतपाल सिंह पर जल्द से जल्द मैसेज पहुंचा दे।