महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्ब में मनाया शहीदी दिवस

महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्ब में मनाया शहीदी दिवस

ऊना/ सुशील पंडित:  महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्ब में शहीदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी व रोवर रेंजर्स के  विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रतिभागी श्रेया, शिवानी, प्रेरणा ओर मनवीर रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय अम्ब के प्राचार्य डॉ. रमन कुमार शर्मा उपस्थित रहे और मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के अध्यापक डॉ.  राजेश ठाकुर उपस्थित रहे।

इनके साथ इस कार्यक्रम में प्रो. सोफिया प्रभाकर , एनसीसी प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर अनिल बर्मा , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रीति  , रोवर रेंजर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सूरेखा  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय व उपस्थित अध्यापक गणों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई। उसके बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इसके बाद मुख्य वक्ता डॉ राजेश ठाकुर ने बच्चों को शहीदी दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि महोदय  डॉक्टर रमन कुमार द्वारा बच्चों को शहीदी दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।  उप प्राचार्य महोदय द्बारा मुख्य अतिथि महोदय को सम्मानित किया गया।  

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एनसीसी प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर अनिल बर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर प्रीति , रोवर रेंजर कार्यक्रम अधिकारी डॉ सूरेता ,  एनएसएस इकाई अध्यक्ष सौरव,  प्रांजली और रोवर रेंजर के हेड नवीन सूद तथा एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।