भिंडरांवाले 2 के रूप में उभर रहा है अमृतपाल सिंह, सुरक्षा एजेंसिया हुई सतर्क

भिंडरांवाले 2 के रूप में उभर रहा है अमृतपाल सिंह, सुरक्षा एजेंसिया हुई सतर्क

भिंडरांवाला की तरह दिखने की सनक में अमृतपाल करवा चुका प्लास्टिक सर्जरी 

चंडीगढ़ः अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल अब पंजाब पुलिस के लिए जी का जंजाल बन गया है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गई है। आज श्री अकाल तख्त के जत्थेदार के विशेष सभा के बुलावे पर अमृतपाल के आने का अंदेशा है। तमाम सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। वहीं, पंजाब में पुलिस के आला अफसरों ने 14 अप्रैल तक सभी छुट्टियों पर रोक लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि पंजाब में कुछ बड़ा होने का अंदेशा है। पता लगा है कि भगोड़ा अमृतपाल 14 अप्रैल से पहले सिख संगठनों से मुलाकात कर सकता है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  आतंकवाद के दौर में खालिस्तान आंदोलन की आवाज को उठाने वाले जरनैल सिंह भिंडरांवाला की तरह दिखने की सनक में अमृतपाल सिंह प्लास्टिक सर्जरी करवा चुका है। डिब्रूगढ़ जेल में बंद उसके एक साथी ने पूछताछ के दौरान पंजाब पुलिस और खूफिया एजेंसियों को यह इनपुट दी है। यह सर्जरी जॉर्जिया में हुई, जहां अमृतपाल पंजाब आने से पहले दो महीने रुका था।

जरनैल सिंह भिंडरांवाला को हर कोई जानता है। 80 के दशक में सिख चरमपंथी के नेतृत्व में खालिस्तान आंदोलन इस कदर आगे बढ़ा कि केंद्र सरकार को गोल्डन टेंपल के अंदर फौज भेजनी पड़ी। साल 1984 में इसी ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान भिंडरांवाला की मौत हो गई थी। अमृतपाल के एक सहयोगी ने खुद भारतीय खूफिया एजेंसियों को यह इनपुट दी है कि अमृतपाल सिंह ने भिंडरांवाला की तरह दिखने के लिए अपने चेहरे की सर्जरी करवाई। नाक, आईब्रो को इस तरह बदलाया कि एक झलक भिंडरांवाला की तरह लगे। अमृतपाल ने कथित तौर पर जॉर्जिया में लगभग दो महीने बिताए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुफिया अधिकारियों को बताया कि वह भिंडरांवाले की तरह दिखने के लिए एक सर्जरी के लिए जॉर्जिया गया था।

खुफिया एजेंसियां ​​यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि पंजाबी अभिनेता और वारिस पंजाब दे के संस्थापक दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल पिछले साल अगस्त में अचानक कैसे दिखाई दिया। इसके पीछे कौन था कि उसे दीप सिद्धू के परिवार के विरोध के बावजूद संगठन की जिम्मेदारी दे दी गई। गिरफ्तार किए गए लोगों ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने दिल्ली में किसानों के विरोध के दौरान सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे और वह कुछ लोगों के संपर्क में भी था। अमृतपाल सिंह के जॉर्जिया लिंक की बात पहले भी सामने आ चुकी है। जहां स्पष्ट हुआ था कि अमृपताल सिंह ने हथियारों की ट्रेनिंग भी जॉर्जिया में ही ली थी। इसमें उसका साथ हैंडलर परमजीत पम्मा और सिख फार जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू ने दिया था। यहां अमृतपाल इन्हीं दोनों के संपर्क में था।

जरनैल सिंह भिंडरांवाला को हर कोई जानता है। 80 के दशक में सिख चरमपंथी के नेतृत्व में खालिस्तान आंदोलन इस कदर आगे बढ़ा कि केंद्र सरकार को गोल्डन टेंपल के अंदर फौज भेजनी पड़ी। साल 1984 में इसी ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान भिंडरांवाला की मौत हो गई थी। अमृतपाल के एक सहयोगी ने खुद भारतीय खूफिया एजेंसियों को यह इनपुट दी है कि अमृतपाल सिंह ने भिंडरांवाला की तरह दिखने के लिए अपने चेहरे की सर्जरी करवाई। नाक, आईब्रो को इस तरह बदलाया कि एक झलक भिंडरांवाला की तरह लगे।