कांग्रेस सरकार बनने के बाद बिजली आपूर्ति के हालात पंजाब से भी बदतर: सतपाल सिंह सत्ती 

कांग्रेस सरकार बनने के बाद बिजली आपूर्ति के हालात पंजाब से भी बदतर: सतपाल सिंह सत्ती 
ऊना/सुशील पंडित: ऊना सदर के विधायक के सतपाल सिंह सत्ती ने जिला भर में लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार यहां जारी बयान में विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बिजली आपूर्ति को लेकर हालात पंजाब से भी बदतर होते जा रहे हैं। हालत यह है कि पहले सिर्फ गर्मियों में बिजली के कट लगाए जाते थे लेकिन अब भरी बरसात में भी लोगों को रात रात भर बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा करके सत्ता में आई कांग्रेस उपभोक्ताओं के बिल अदा करने के बावजूद उन्हें बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं कर पा रही है। यहां तक कि कांग्रेस में सत्ता संभालने के बाद बिजली के दाम भी बढ़ाने में कोई गुरेज नहीं किया है।
विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार में कोई भी ऊर्जा मंत्री तैनात नहीं किया गया। जिसके चलते खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ही इस विभाग को भी अपने ही हाथों में लिए बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता इतनी है कि वह बिजली विभाग को देख तक नहीं पा रहे, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिला के दूरदराज क्षेत्र तो एक तरफ शहरी क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति का ढांचा पूरी तरह ध्वस्त होकर रह गया है। न कोई बिजली बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों को पूछने वाला है और न ही वह जनता की किसी बात का सही ढंग से जवाब दे रहे हैं। विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि बिजली बोर्ड ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव करने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा।